जिम में हादसे का शिकार हुईं Alaya F, वर्कआउट करते वक्त एक्ट्रेस को लगी चोट
बी टाउन एक्ट्रेस आलया एफ (Alaya F) न्यू कमर्स के तौर पर काफी पॉपुलर हैं। एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर वह काफी जानी जाती हैं। इस बीच सोशल मीडिय ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलया एफ (Alaya F) ने हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान बना ली है। एक स्टार किड ही नहीं, बल्कि कमाल की अदाकारा के तौर पर वह काफी फेमस हैं। फिटनेस के मामले में भी आलया का कोई मुकाबला नहीं है।
इस बीच आलया एफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिम में वर्कआउट करते वक्त श्रीकांत अभिनेत्री (Alaya F Srikanth) एक हादसे का शिकार हो गई हैं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिम में आलया के साथ हुआ हादसा
मौजूदा समय में देखा गया है कि फिटनेस को लेकर बी टाउन एक्ट्रेस में काफी क्रेज बढ़ गया है। दिशा पाटनी या फिर आलया एफ जैसी कई अदाकारा खुद को फिट रखने के लिए जम में कड़ी मेहनत करती हैं। लेकिन इस वक्त आलया का जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि वर्कआउट करते वक्त बड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Srikanth को लेकर सातवें आसमान पर Alaya F की एक्साइटमेंट, बोलीं- 'प्रेरक है फिल्म की कहानी'
(19).jpg)
इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि वह बॉल पर जंप करती हुई दिख रही हैं। इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह धड़ाम से नीचे गिर जाती हैं। जिस तरह से वह नीचे गिरी हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि उनको चोट तो जरूर लगी होगी।
लेकिन वीडियो में आगे देखने पर आलया एफ हंसते हुई नजर आ रही हैं, जो बताने के लिए काफी है कि मामला ज्यादा गंभीर नहीं है। एक्ट्रेस का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।

बडे़ मियां छोटे मियां ओटीटी पर रिलीज
राजकुमार राव स्टारर फिल्म श्रीकांत में अपने अदाकारी से फैंस का दिल जीतने वालीं आलया एफ इससे पहले फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आई थीं। हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। बता दें कि आलया की बड़े मियां छोटे मियां ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।