Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलादीन एक्टर Mena Massoud ने एमिली शाह से रचाई शादी, दो धर्मों के रीति-रिवाजों के साथ थामा एक दूजे का हाथ

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:30 PM (IST)

    अलादीन एक्टर मेना मसूद और जंगल क्राई की अदाकारा एमिली शाह ने इसी साल जुलाई में इटली के टस्कनी में एक देसी समारोह में शादी कर ली। 2023 में सगाई करने से पहले चार साल तक डेट करने वाले इस कपल ने इस वीकेंड इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के जश्न का वीडियो पोस्ट करके फैंस को सरप्राइज दिया।

    Hero Image
    अलादिन एक्टर ने एमिली शाह से की शादी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अलादिन एक्टर मेना मसूद ने हाल ही में अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को सरप्राइज देने के साथ साथ हैरान भी कर दिया क्योंकि उन्होंने शादी जुलाई में ही कर ली थी। मेना ने जंगल क्राइ स्टार एमिली शाह से शादी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो धर्मों को रीति-रिवाजों से हुई शादी

    मेना का परिवार जब वे तीन साल के थे तभी मिस्र से कनाडा आ गया था। वहीं एमिली के पिता गुजराती हैं जबकि उनकी मां अमेरिकी हैं। अपनी जड़ों का सम्मान करने के लिए, इस कपल ने इटली में पहले हिंदू रीति-रिवाज से और फिर ईसाई रीति-रिवाज से विवाह किया।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Son Pari की 'फ्रूटी' 25 साल बाद अब दिखती हैं ऐसी, बदला हुआ लुक देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन

    मेना ने इंस्टाग्राम पर एमिली के साथ एक संयुक्त पोस्ट में अपनी शादी की एक झलक शेयर की, जिसमें लिखा था, 'हमारे सपनों की शादी'। वीडियो में एमिली ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी के लिए लाल साड़ी और मेना ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी है, वहीं ईसाई रीति-रिवाज से शादी के लिए दोनों ने व्हाईट कपड़े पहने हैं। अगर वीडियो पर गौर करें तो शादी की रस्मों में ढोल और बारात से लेकर संगीत तक सब कुछ शामिल था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mena Massoud (@menamassoud)

    डेटिंग एप के जरिए हुई मुलाकात

    27 जुलाई को एमिली ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई के लिए क्रीम कलर के कपड़े पहने हुए तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिसमें उन्होंने लिखा, 'जापान में हमारी सगाई से लेकर इटली में हमारी शादी तक... चलो यह हबीबी करते हैं'। एमिली ने वोग इंडिया को बताया कि उनकी मुलाकात मेना से 2018 में कलाकारों के लिए एक डेटिंग ऐप के ज़रिए हुई थी और एक साल बाद उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी। मेना ने दिसंबर 2023 में जापान में उनके जन्मदिन पर उन्हें प्रपोज किया। शुरुआत में प्रपोज करने के छह महीने के अंदर शादी की योजना बनाने के बावजूद, इस कपल ने इस साल टस्कनी में शादी करने का फैसला किया।

    बता दें कि मेना को डिज्नी क्लासिक अलादीन के 2019 के लाइव वर्जन से प्रसिद्धि मिली थी। उन्हें हाल ही में इसी साल विश यू वेयर हियर में देखा गया था और जल्द ही टेसी में काम करेंगे। एमिली ने 2002 में जिमी शेरगिल और किम शर्मा स्टारर कहता है दिल बार बार और 2023 में अभय देओल स्टारर जंगल क्राई में सपोर्टिंग रोल निभाए थे। उन्होंने द ग्रेट न्यू वंडरफुल और फॉर्च्यून डिफाईज़ डेथ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

    यह भी पढ़ें- इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद बॉलीवुड को कह दिया अलविदा, दी परिवार को वरीयता