Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avneet Kaur Result: अलादीन फेम अवनीत कौर के 12th में आए इतने नंबर, बताया शूटिंग के बीच कैसे की पढ़ाई

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jul 2020 12:59 PM (IST)

    ‘अलादीन नाम तो सुना होगा’ में यासमीन का किरदार निभाने वाली अवनीत कौर का 12th का रिजल्ट आ गया है।

    Avneet Kaur Result: अलादीन फेम अवनीत कौर के 12th में आए इतने नंबर, बताया शूटिंग के बीच कैसे की पढ़ाई

    नई दिल्ली, जेएनएन। ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में यासमीन का किरदार निभाने वाली अवनीत कौर का 12th का रिजल्ट आ गया है। अवनीत ने  Maharashtra State Board of Secondary से 12 के एग्ज़ाम दिए थे,  अवनीत 12th में अच्छे नंबर्स से पास हुई हैं। एक्ट्रेस के 12th में 74% आई है। अपने रिजल्ट से अवनीत और उनका परिवार काफी खुश है। ईटी टाइम्स से बातचीत में अवनीत ने बताया है कि वो अपने रिजल्ट से बहुत खुश हैं, उनके परिवार को उनपर काफी गर्व है। अवनीत ने बताया है कि कैसे उन्होंने शूटिंग और पढ़ाई के बीच बैलेंस बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबसाइट से बातचीत में अवनीत ने कहा, ‘मैं अपने रिजल्ट से काफी खुश हूं। सच बताऊं तो मैंने इतने पर्सेंटेज की उम्मीद नहीं की थी। लेकिन मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है। मुझ बधाई के ढेरों मैसेज आ रहे हैं’। अवनीत इस इंडस्ट्री में पिछले 10 सालों से काम कर रही हैं। काम और शूटिंग को वो कैसे मैनेज करती हैं। इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने बताया, ‘मैं इंडस्ट्री में 10 सालों से काम कर रही हूं। लेकिन इतने सालों में मैंने अपनी पढ़ाई और शूटिंग में पूरा बैलेंस बनाकर रखा। इस दौरान मेरे स्कूल और कॉलेज वालों ने भी मुझे बहुत सपोर्ट किया'।

    'मैंने बहुत मेहनत से पढ़ाई की है। कभी-कभी तो ऐसा होता था कि मेरा एग्ज़ाम खत्म होता था और मैं अलादीन की शूटिंग के लिए भागती थी। ऐसे मैंने काफी समय तक किया अब मुझे इसकी आदत पड़ गई है’। एक्ट्रेस ने बताया, ‘मुझे डेंगू हो गया था, लेकिन मैंने उस दौरान भी मैंने ज्यादा छुट्टी नहीं ली और शूटिंग की फिर घर पर बैठकर पढ़ाई भी किया करती थी’।

    ये भी पढ़ें : CBSE Class 10th Toppers: CBSE के 10वीं बोर्ड में 91.46% बच्चे पास, जाने कैसे Lucknow की Sara Singh ने हासिल किए 98.2% Marks - Watch Video

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    These days, I balance all the hate out with the love.❤️🔥 #livingmybestlife

    A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13) on