Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AL Raghavan Passes Away: फ़िल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी ख़बर, वेटरन सिंगर एएल राघवन का निधन

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jun 2020 07:01 PM (IST)

    AL Raghavan Passes Away राघवन ने कुछ टीवी धारावाहिकों में भी काम किया था जिनमें सन टीवी का अहल्या शामिल है। उन्होंने एमएन राजम से उस वक़्त शादी की थी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    AL Raghavan Passes Away: फ़िल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी ख़बर, वेटरन सिंगर एएल राघवन का निधन

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2020 में एक के बाद एक बुरी ख़बर सुनने को मिल रही है। अब तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के वेटरन सिंगर एक्टर एएल राघवन के निधन की ख़बर आयी है। उनका निधन शुक्रवार सुबह कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हो गया। राघवन 87 साल के थे। उनके निधन की ख़बर से फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएल राघवन अपने पीछे पत्नी एमएन राजम, बेटे ब्रह्मलक्ष्मण और बेटी नलीना मीनाक्षी छोड़ गये हैं। एमएन राजम ख़ुद जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।  रिपोर्ट्स के मुताबिक़, राघवन ने चेन्नई के एक निजी अस्पताल में सुबह लगभग 7.30 बजे आख़िरी सांस ली। फ़िल्मों में करियर शुरू करने से पहले एएल राघवन स्टेज कलाकार और सिंगर थे।

    उन्होंने फ़िल्मों में अपना करियर कृष्णा विजयम से शुरू किया था। इस फ़िल्म में उन्होंने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था। उन्होंने 100 अधिक गीत गाये, जिन्हें लोगों ने काफ़ी पसंद किया था। सोलो हिट गानों के अलावा राघवन ने कई डुएट भी गाये। उनका आख़िरी गीत Nalla Ketukka Paadam 2014 की फ़िल्म Aadama Jeyichomada फ़िल्म में आया था। 

    राघवन ने कुछ टीवी धारावाहिकों में भी काम किया था, जिनमें सन टीवी का अहल्या शामिल है। उन्होंने एमएन राजम से उस वक़्त शादी की थी, जब उनका करियर शीर्ष पर था और वो एक दिन में तीन-तीन प्रोजेक्ट्स पर काम करती थीं। यह 1960 की बात है। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों के लिए उन्हें अपना करियर छोड़ना पड़ा था। 

    हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी इस साल कई बेहतरीन कलाकार साथ छोड़ गये। ऋषि कपूर, इरफ़ान ख़ान, गीतकार योगेश, गीतकार अनवर सागर और कुछ दिनों पहले सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।