Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar ने ‘रक्षा बंधन’ की शूटिंग को किया खत्म, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

    बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार बैक-टू-बैक अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग को पूरा कर रहे हैं। अब उन्होंने अपनी आगामी फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म निर्देशक के साथ एक तस्वीर शेयर कर दी है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Tue, 12 Oct 2021 10:41 AM (IST)
    Hero Image
    Akshay Kumar wraps up the shooting of Raksha Bandhan. photo source @akshaykumar instagram.

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार बैक-टू-बैक अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग को पूरा कर रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म निर्देशक के साथ एक तस्वीर शेयर कर दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग खत्म होना उनके लिए एक कड़वा एहसास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो फिल्म रक्षा बंधन के निर्देशक आनंद एल राय के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो में दोनों बातचीत के दौरान हंसते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान अक्षय कुमार अपने टैब में कुछ काम करते भी नजर आ रहे हैं।

    फोटो को ट्विटर पर शयेर कर अक्षय कुमार एक भावनात्मक पोस्टर भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘यहां हम सभी ने फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग को पूरा कर लिया है।’ ‘रक्षा बंधन की शूटिंग हमने ऐसे हंस कर की जैसे कल नहीं है। आर्श्चय ये है कि कल रात हमने इस फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया है। लेकिन दुख इस बात का है कि अगला दिन, नया दिन होगा और नए रोलर कोस्टर के लिए रवाना होगे।’

    हाल ही में उन्होंने रक्षा बंधन के दिल्ली चांदनी चौक सेट से एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो दौड़ते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी थी।

    आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म रक्षा बंधन में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं। भूमि इस फिल्म में उनकी बहन का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी को फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में देखा गया था।

    इस फिल्म की घोषणा अक्षय कुमार ने साल 2020 रक्षाबंधन को की थी। फिल्म रक्षाबंधन को अभिनेता ने अपनी बहन अलका भाटिया के समर्पित की है। फिल्म को अगले साल अगस्त में रिलीज किया जा सकता है।