Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar ने अपने 'क्राइम-इन-पार्टनर' को इस अंदाज में दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं, देखें वीडियो

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2022 08:18 PM (IST)

    अक्षय कुमार ने अपने क्राइम-इन-पार्टनर सैफ अली खान को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें वो मै खिलाड़ी तू अनाडी के एक गाने पर मस्ती भरा डांस करते हुए भी दिख रहे हैं।

    Hero Image
    Akshay Kumar wishes his crine-in-partner a happy birthday.

    नई दिल्ली, जेएनएन। सैफ अली खान मंगलवार को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें अपने अलग अंदाज में बधाई दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने क्राइम इन पार्टनर-इन-क्राइम सैफ अली खान को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो में अक्षय कुमार अपनी फिल्म के गाने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के गाने पर थिरकते हुए दिखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 28 साल हो गए हैं लेकिन सेल्फी के लिए मैं खिलाड़ी तू अनाडी की धुन पर फिर से नाचना अभी भी सबसे प्यारी यादें ताजा करता है। खासतौर पर तब जब ओरिजिनल में मेरे पार्टनर-इन-क्राइम, सैफ अली खान का जन्मदिन है। वो सोशल मीडिया पर तो नहीं है लेकिन फिर भी बधाई पहुंच जाती हैं। हैप्पी बर्थडे भाई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    आपको बता दें, समीर मलकान द्वारा निर्देशित फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में शिल्पा शेट्टी और रागेश्वरी ने भी मुख्य किरदार निभाया है। ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी।

    सोहा ने शेयर की बर्थडे बैश की तस्वीरें

    अक्षय कुमार से पहले सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा अली खान ने अपने भाई के बर्थडे बैश की तस्वीरें साझा की थी। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, सैफ अली खान अपनी दोनों बहन, पत्नी और तीनों बेटों इब्राहिम, तैमर, जेह के साथ केक काटते हुए दिख रहे हैं।

    अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

    वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो राम सेतु के अलावा बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसमें सेल्फी, सोरारई पोटरू जैसी बड़ी फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। अभिनेता को आखिरी बार आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म रक्षा बंधन में देखा गया है। उनकी ये फिल्म भाई-बहन के अट्टू बंधन और प्यार पर आधारित होगी। अभिनेता ने ये फिल्म अपनी बहन अलका भाटिया को समर्पित की है।