अक्षय कुमार ऐसे बने सबसे ख़तरनाक विलेन, देखिए 2.0 की मेकिंग का यह वीडियो
अक्षय डॉ. रिचर्ड के रोल में हैं, जो एक सिरफिरा साइंटिस्ट है। एमी जैक्सन के बारे में बताया जा रहा है कि वो एक ह्यूमेनॉयड यानि मानवीय रोबोट के किरदार में हैं।
मुंबई। अक्षय कुमार और रजनीकांत की फ़िल्म 2.0 परसों यानि 29 नवंबर को सिनेमाघरों में पहुंच रही है। अक्षय की यह पहली साइंस फिक्शन सुपर हीरो फ़िल्म है और वो सुपर पॉवर्स से युक्त विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इस फ़िल्म के लिए अक्षय ने ऐसा काम किया है, जो आमतौर पर वो दूसरी फ़िल्मों में नहीं करते हैं।
2.0 में अपने किरदार के लिए अक्षय को काफ़ी मेकअप करना पड़ा है। इसकी जानकारी देते हुए अक्षय ने ट्वीट किया- ''ऐसे एक्टर के लिए जो कभी मेकअप नहीं करता, 2.0 बिल्कुल अलग कहानी है। अपना लुक सही पाने के लिए मुझे फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस से अधिक समय लगा।'' 3 नवंबर को चेन्नई में ट्रेलर रिलीज़ के दौरान अक्षय ने शंकर के बारे में कहा था कि उन्हें कई चुनौतियों को इस दौरान सीखना पड़ा। शंकर निर्देशक नहीं, वैज्ञानिक हैं। मैंने 3 घंटों तक मेकअप किया था और एक घंटा इसे हटाने में लगा। मैंने जब ख़ुद को स्क्रीन पर देखा तो अविश्वसनीय लगा।
For an actor who never puts makeup, 2.0 was a different story altogether. To get this look right, I think I must’ve taken longer than the female lead 😂😂 #2Point0 pic.twitter.com/Pqn7F8yJS3
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 4, 2018
फ़िल्म में उनके इस अवतार को Crow Look नाम दिया गया है। अक्षय ने ट्वीट करके भी इस बात की जानकारी दी है कि इस किरदार के लिए उन्हें मेकअप करने में कितना वक़्त लगता था। ख़ास बात यह है कि मेकअप के बाद अक्षय सेल्फी लेना नहीं भूलते थे।
After 3.5 hours of makeup, the results were quite astonishing...definitely called for a selfie 🤳🏼 Witness the transformation in 2 days! #2Point0FromNov29 #2Point0 pic.twitter.com/kuuiODmJQM
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 27, 2018
2.0 बहुभाषी फ़िल्म है, जो तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी बनायी गयी है। रोबोट की सीक्वल 2.0 को शंकर ने डायरेक्ट किया है। शंकर साउथ फ़िल्मों के जाने-माने डायरेक्टर हैं और अपनी फ़िल्मों में तकनीक के विशेष उपयोग के लिए मशहूर हैं। अक्षय कुमार वाले किरदार के लिए एक्टर चुनने में शंकर को काफ़ी पापड़ बेलने पड़े थे। अक्षय से पहले उन्होंने यह किरदार कई एक्टर्स को ऑफ़र किया था। इन एक्टर्स में साउथ के एक और सुपरस्टार कमल हासन, आमिर ख़ान, नील नितिन मुकेश, रितिक रोशन और हॉलीवुड एक्शन स्टार अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर भी शामिल हैं। अर्नोल्ड ने फ़िल्म के लिए काफ़ी बड़ी रकम फीस के तौर पर मांगी थी। फ़िल्म का ट्रेलर जब रिलीज़ किया गया था तो बॉलीवुड में धूम मच हयी थी। कई सेलेब्रिटीज़ ने 2.0 को लेकर ट्वीट किये थे।
ट्रेलर की बॉलीवुड में मची थी धूम
रितिक ने भी ट्वीट करके 2.0 के ट्रेलर की तारीफ़ करते हुए लिखा था कि शंकर सर ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है।
Saw 2.0 trailer. Shankar sir has done it again. So looking forward to this one ! All the best to the entire team ! @2Point0movie @akshaykumar @shankarshanmugh pic.twitter.com/MmzpKxOUFu
— Hrithik Roshan (@iHrithik) November 4, 2018
आलिया भट्ट ने 2.0 का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है कि इस विशाल फ़िल्म में सिनेमा के 3 लीजेंड साथ आये हैं। 2.0 ने सिनेमा को एक अलग ही स्तर पर ले गयी है। इस शानदार फ़िल्म का इंतज़ार रहेगा।
3 cinema legends and one gigantic movie!!! #2point0 raises the cinema bar to an altogether different level! Can’t wait to witness this spectacle! @akshaykumar@shankarshanmugh #rajnisir @dharmamovies @karanjoharhttps://t.co/BwptqCOrMh
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 4, 2018
कॉमिक एक्टर कपिल शर्मा ने भी 2.0 की तारीफ़ की है। कपिल ने लिखा है कि फ़िल्म ट्रेंडसेटर बनेगी।
What an amazing trailer of 2.0. superb visuals.. @akshaykumar paji u r luking 🔥 it will b a trendsetter in Bollywood.. can’t wait to watch the two superstar together in one frame Akshay paji n The legend @rajinikanth sir. Respect 🙏 https://t.co/F2pQzfYQjq
— KAPIL (@KapilSharmaK9) November 7, 2018
सुपर हिट रहा था ट्रेलर
2.0 एक मेगा बजट फ़िल्म है। अंदाज़न फ़िल्म को बनाने में 400 करोड़ से अधिक खर्च किया गया है। रजनीकांत फ़िल्म में डबल रोल में हैं। एक किरदार कम्प्यूटर साइंटिस्ट डॉ. वसीगरन का है, जबकि दूसरा सुपर रोबोट चिट्टी का है। अक्षय डॉ. रिचर्ड के रोल में हैं, जो एक सिरफिरा साइंटिस्ट है। एमी जैक्सन के बारे में बताया जा रहा है कि वो एक ह्यूमेनॉयड यानि मानवीय रोबोट के किरदार में हैं। फ़िल्म 29 नवंबर को रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म के ट्रेलर ने रिलीज़ के कुछ ही घंटों में सभी भाषाओं में 20 मिलियन यानि 2 करोड़ व्यूज़ हासिल कर लिये हैं, जिसमें सबसे अधिक तमिल भाषा के 75 लाख हैं।
The D-Day is here...It’s #2Point0TrailerDay! Wait no more, watch the #2Point0Trailer now https://t.co/IQjyoajB95@2Point0Movie @DharmaMovies @LycaProductions #2Point0
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 3, 2018
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।