Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी ट्विंकल, बेटे आरव ही नहीं इन्हें भी लेकर छुट्टियां मनाने चले अक्षय कुमार, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 26 Dec 2018 05:49 AM (IST)

    नए साल के दो दिन पहले 29 दिसंबर को ट्विंकल खन्ना का बर्थडे भी है। हो सकता है यह परिवार उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए भी साथ छुट्टियां मनाने जा रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पत्नी ट्विंकल, बेटे आरव ही नहीं इन्हें भी लेकर छुट्टियां मनाने चले अक्षय कुमार, देखें तस्वीरें

    मुंबई। सोमवार सुबह अक्षय कुमार अपने परिवार संग मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आये। तस्वीरों से साफ़ है कि अक्षय का पूरा परिवार एक साथ छुट्टियों पर जा रहा है। इस दौरान अक्षय के साथ उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना, बेटे आरव, बेटी नितारा और परिवार के कुछ और सदस्य भी नज़र आये। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों अक्षय कुमार और रजनीकांत की फ़िल्म ‘2.0’ की धूम रही! सोने पर सुहागा यह भी कि अक्षय कुमार ने अपनी फ़िल्म ‘केसरी’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इन सब गुड न्यूज़ के बीच अब न्यूज़ यह कि अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ होलीडे पर जा रहे हैं। संयोग ही है कि उनकी एक और फ़िल्म ‘गुड न्यूज़’ की शूटिंग भी जारी है। बहरहाल, इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं अक्षय और ट्विंकल एक साथ कुछ इस अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं! 

    यह भी पढ़ें: बेहद गरीब परिवार से हैं इंडियन आइडल विनर सलमान अली, देखें उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें

    हाल ही में ख़बर आई कि अक्षय कुमार और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की फ़िल्म ‘केसरी’ की शूटिंग भी पूरी हो गई है। यह फ़िल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित है और इस फिल्म का अंतिम शेड्यूल जयपुर में पूरा किया गया। अक्षय कुमार ने सोमवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि यह फ़िल्म 21 मार्च 2019 को रिलीज़ हो रही है। बहरहाल, अक्षय के साथ उनके बेटे आरव भी मौजूद हैं। हालांकि इस तस्वीर में उनका चेहरा नहीं आ पाया है! जैसा कि आप जानते हैं कई मौके पर आरव मीडिया कैमरे में कैद होते रहे हैं और उनकी गिनती आज पॉपुलर स्टार बेटों में होती है।

    बता दें कि 16 साल के आरव अक्सर चर्चा में रहते हैं। आरव मार्शल आर्ट्स में भी दिलचस्पी रखते हैं और चार साल की उम्र से ही वो इसकी प्रैक्टिस करते रहे हैं। जी हां, अक्षय कुमार के बेटे आरव ने कुडो ओकिनावा और गुजो रयू कराटे डो में ‘फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट’ हासिल किया है। साथ ही आरव नियमित चैरिटेबल इंस्टीट्यूट में कुछ न कुछ चैरिटी भी करते रहते हैं। नीचे की तस्वीर में अक्षय-ट्विंकल की लाड़ली बेटी नितारा और ट्विंकल की बहन रिंकी के बेटे साथ दिख रहे हैं।  

    अक्षय कुमार अपने दोनों बच्चों बेटी नितारा और बेटे आरव के बेहद करीब हैं। अक्षय अक्सर अपने परिवार और बच्चों के साथ यूं वक़्त गुजारते देखे जाते रहे हैं और कई बार विदेश भी छुट्टियां मनाने गए हैं। बहरहाल, अक्षय और परिवार के साथ ट्विंकल की बहन रिंकी के पति समीर सरण भी अपने बच्चे के साथ मौजूद दिखे। इन तस्वीरों से साफ़ है कि ट्विंकल के साथ उनकी बहन रिंकी और उनका परिवार भी मिलकर इस बार छुट्टियों पर साथ जा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: परिवार संग छुट्टियां मनाने चले अजय देवगन, पत्नी काजोल ही नहीं बेटी नीसा भी हैं बेहद स्टाइलिश, देखें तस्वीरें

    बता दें कि नये साल के दो दिन पहले 29 दिसंबर को ट्विंकल खन्ना का बर्थडे भी है। हो सकता है यह परिवार उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए ही साथ छुट्टियां मनाने जा रहा है। कमाल की बात यह भी कि 29 दिसंबर को अक्षय कुमार के ससुर राजेश खन्ना का जन्मदिन भी है। पिछले साल भी अक्षय ने पत्नी ट्विंकल का बर्थडे साउथ अफ्रीका में मनाया था।