Move to Jagran APP

Akshay Kumar के बेटे Aarav को लगे इस नये शौक़ से मॉम Twinkle Khanna भी Shocked!

Aaravs new interest shocks Twinkle Khanna ट्विंकल आर्ट्स की काफ़ी शौक़ीन हैं। वो फ़िल्मों से फुर्सत पाकर इन दिनों बतौर लेखिका अपनी पारी एंजॉय कर रही हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 05 Jul 2019 11:10 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2019 06:48 PM (IST)
Akshay Kumar के बेटे Aarav को लगे इस नये शौक़ से मॉम Twinkle Khanna भी Shocked!

नई दिल्ली, जेएनएन। Aarav's new interest shocks Twinkle Khanna: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बेटे आरव लंदन (London) में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। अक्षय अक्सर परिवार के साथ छुट्टियां मनाने लंदन जाते हैं, जहां वो बेटे आरव (Aarav) के साथ वक़्त बिताते हैं। अक्षय, बेटर हाफ ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और बेटी नितारा (Nitara) के साथ लंदन में हैं। बाक़ी सब तो ठीक है, मगर बेटे आरव में आये एक बदलाव ने ट्विंकल को भी हैरान कर दिया है। 

loksabha election banner

ट्विंकल ने इसकी जानकारी अपने फ़ैंस और फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया में शेयर की है। दरअसल, आरव को भी अब म्यूज़ियम जाने का शौक़ लग गया है। पहले वो इसे एंजॉय नहीं करते थे। इंस्टाग्राम पर ट्विंकल ने आरव के साथ म्यूज़ियम दर्शन की फोटो और वीडियो शेयर करके लिखा है- हालात बदल गये हैं- इस बार मुझे अपने बेटे को खींचकर म्यूज़ियम नहीं ले जाना पड़ा। वो ख़ुद म्यूज़ियम देखना चाहता है। इसके साथ ट्विंकल ने Discover new things everyday हैशटैग भी लिखा है। 

 

View this post on Instagram

The tables have turned-This summer my son is the one wanting to go to museums instead of me having to drag him to one! #mangaexhibition #discovernewthingseveryday #art

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

ट्विंकल आर्ट्स की काफ़ी शौक़ीन हैं। वो फ़िल्मों से फुर्सत पाकर इन दिनों बतौर लेखिका अपनी पारी एंजॉय कर रही हैं। ट्विंकल मिसेज फनीबोंस के नाम से ह्यूमरस लेख लिखती हैं। वो किताबें भी लिख चुकी हैं। बात करें अक्षय की तो 15 अगस्त पर उनकी फ़िल्म मिशन मंगल रिलीज़ होने वाली है, जो मंगल ग्रह पर भारत के पहले मंगलयान को भेजने की कहानी पर आधारित है। अक्षय ने सोशल मीडिया में फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक शेयर करके  प्रमोशनल केंपेन की शुरुआत कर दी है।

 

View this post on Instagram

A story of underdogs who took India to Mars. A story of strength, courage and never giving up! #MissionMangal, the true story of India’s space mission to Mars. Coming to you on 15th August 2019! @taapsee @aslisona @balanvidya @sharmanjoshi @nithyamenen @iamkirtikulhari @foxstarhindi #CapeOfGoodFilms #HopePictures #JaganShakti @zeemusiccompany @isro.in

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.