Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिल क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘रत्सासन’ का रीमेक करेंगे अक्षय कुमार, ये हीरोइन होंगी साथ

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Tue, 29 Jun 2021 03:39 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता हैं जो महज़ एक साल के अंदर तीन-चार फिल्मों की शूटिंग खत्म कर देते हैं। हालांकि पिछले साल कोविड महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान अक्षय की फिल्मों की शूटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई थी।

    Hero Image
    Photo credit - IMDb and Akshay Kumar Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता हैं जो महज़ एक साल के अंदर तीन-चार फिल्मों की शूटिंग खत्म कर देते हैं। हालांकि पिछले साल कोविड महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान अक्षय की फिल्मों की शूटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई थी, लेकिन अब एक्टर ने फिर से काम की स्पीड पकड़ ली है। इसी बीच खबर आ रही है अक्षय ने हाल ही में एक और फिल्म साइन कर ली है। पीपिंग मून की खबर के मुताबिक अक्षय तमिल सुपरहिट फिल्म ‘रत्सासन’ के हिंदी रीमेक में नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन करेंगे रंजीत तिवारी जिन्होंने अक्षय की ‘बेल बॉटम’ का भी निर्देशन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नज़र आएंगी। खबर के मुताबिक, फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है। इस अगस्त से लंदन में बायो-बबल प्रोटोकॉल के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म की कास्ट और क्रू मेंबर्स 5 अगस्त को लंदन के लिए रवाना होंगे और स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल तक लंदन में ही रहेंगे। आपको बता दें ‘रत्सासन’ IMDb पर टॉप तमिल फिल्मों से एक है। फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई थी।

    ‘रत्सासन’ की कहानी की बात करें तो ये एक साइको थ्रिलर फिल्म है। जिसमें विष्णु विशाल और अमाला पॉल ने लीड रोल निभाया है। फिल्म में विष्णु एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आते हैं जो बनना तो डायरेक्टर चाहता है, लेकिन पिता की मौत के बाद उसकी भर्ती पुलिस में हो जाती है। इस दौरान वो एक ऐसे केस की जांच करता है जिसमें एक साइको किलर स्कूल की लड़कियों की बरहमी से मौत करता है

    बात करें अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की तो एक्टर सूर्यवंशी, बेल बॉटम, राम सेतू, बच्चन पंडे, रक्षा बंधन, पृथ्वीराज और ओह माय गॉड के सीक्वल में नज़र आने वाले हैं। इन फिल्मों से सूर्यवंशी रिलीज़ के लिए तैयार है। फिलहाल कोविड महामारी को देखते फिल्म की रिलीज़ को होल्ड पर डाला हुआ है। वहीं हाल ही में अक्षय कुमार ‘लक्ष्मी’ में नज़र आए जो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज़ हुई थी।