Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samrat Prithviraj, Vikarm And Major OTT Release: इस ओटीटी प्लेफॉर्म पर रिलीज होगी 'सम्राट पृथ्वीराज' विक्रम और मेजर, नोट कर लें ये डेट

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 12:21 PM (IST)

    Samrat Prithviraj OTT Release बॉक्स ऑफिस पर जहां अक्षय कुमार की फिल्म ने धीमी शुरुआत की तो वहीं कमल हासन की विक्रम ने ताबड़तोड़ कमाई की है। दूसरी तरफ मेजर की बात करें तो महेश बाबू के प्रोडक्शन में बनी फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सबसे कम रहा।

    Hero Image
    Samrat Prithviraj, Vikarm And Major OTT Release

    नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, कमल हासन की 'विक्रम' और तेलुगु की 'मेजर' इस शुक्रवार को रिलीज हुईं। बॉक्स ऑफिस पर जहां अक्षय कुमार की फिल्म ने धीमी शुरुआत की तो वहीं कमल हासन की 'विक्रम' ने ताबड़तोड़ कमाई की है। दूसरी तरफ अदिवि शेष की 'मेजर' की बात करें तो महेश बाबू के प्रोडक्शन में बनी फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सबसे कम रहा। फैंस अभी से इन फिल्मों को ओटीटी पर देखने का इंतजार करने लगे हैं। तो चलिए हम बताते हैं आपको कि अपने फेवरेट एक्टर की फिल्म आप कब और कहां स्ट्रीम कर सकते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '

    मेजर रिलीज ऑन ओटीटी

    अदिवी शेष की फिल्म मेजर इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेजर के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं। इस फिल्म की टीम पहले ही ऐलान कर चुकी है कि मेजर के रिलीज रिलीज के 60 दिनों बाद ही इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। इससे हिसाब लगाया जा सकता है कि अदिवी की ये फिल्म अगस्त के पहले हफ्ते में ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। हालांकि इसकी डेट अभी भी कंफर्म नहीं है।

    'विक्रम' ऑन ओटीटी

    कमल हासन की विक्रम ऑक्स ऑफिस पर तो धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है, साथ ही दर्शक इसके ओटीटी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विजय सेतुपति और फहद फासिल स्टारर 'विक्रम' के सभी भाषाओं के राइट्स डिज्नी+हॉटस्टार को बेचे हैं। हालांकि विक्रम के मेकर्स ने इसके ओटीटी रिलीज डेट की अभी तक घोषणा नहीं की है।

    'सम्राट पृथ्वीराज' ओटीटी रिलीज

    अक्षय कुमार की बच्चन पांडे सिनेमा में बुरी तरह फ्लॉप हुई कुछ ऐसा हाल इसका ओटीटी पर भी रहा। अब अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और सोनू सूद स्टारर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को दिए गए हैं। इसके ओटीटी रिलीज की बात करें तो फिल्म 29 जुलाई के बाद कभी भी स्ट्रीम किया जा सकता है। पर खबर है कि अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी तो मेकर्स, ओटीटी पर इसकी रिलीज डेट को आगे भी बढ़ा सकते हैं।