Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar ने किया खुलासा बेटे आरव को नहीं है फिल्मों में दिलचस्पी, इस इंडस्ट्री में बनाना चाहते हैं करियर

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 04:20 PM (IST)

    बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने बेटे आरव को लेकर चौंकाने वाली बात कही है। उन्होंने बताया है कि आरव को फिल्मों में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। हालांकि मैं आरव को फिल्मों के बारे में जानकारी देना चाहता हूं।

    Hero Image
    Akshay Kumar revealed his son Aarav not interested to films, wants to make a career in this industry.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar: अक्षय कुमार इन दिनों कॉमेडी ड्रामा फिल्म हेरा फेरी 3 का हिस्सा न होने के चलते सुर्खियों में छाए हुए है। हाल ही में उन्होंने अपने फिल्म में न होने की वजहों का भी खुलासा किया है, लेकिन अब खिलाड़ी अभिनेता ने अपने बेटे आरव को लेकर चौंकाने वाली जानकारी साझा की है और बताया है कि आरव को फिल्मों में रती भर भी दिलचस्पी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाना चाहते हैं आरव

    अक्षय कुमार ने शनिवार को अंग्रेजी समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार अभिनेता ने कहा मैं अपने 20 वर्षीय बेटे आरव को फिल्में दिखाना चाहता हूं और फिल्मों के बारे में जानकारी देना चाहता हूं, लेकिन वो सिर्फ अपने काम पर ही ध्यान देता है। वो अभी अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहता है और फिर फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहता है। आरव को फिल्मों में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं है।

    हेरा फेरी 3 का हिस्सा न होने पर दुखी हैं अभिनेता

    इसी इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने शनिवार को हेरा फेरी 3 का खुद के हिस्सा के बारे खुलासा करते हुए बताया कि बहुत से लोगों की तरह इस फिल्म से मेरी भी कई यादें हैं। मुझे भी दुख होता है कि इतने सालों में इस फिल्म का तीसरा पार्ट नहीं बना। मुझे ये फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन मैं स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं था। मैं वही करना चाहता हूं, जो लोग देखना चाहते हैं और इसलिए मैं फिल्म से पीछे हट गया। मैं इस बात से भी दुखी हूं कि इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सका।  

    इन फिल्मों में आएंगे नजर

    वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो ओह माय गॉड, कैप्सूल गिल और राउडी राठौर 2 जैसी बड़े बजट की फिल्मों में नजर आने वाले हैं। हाल ही में उन्हें दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म राम सेतु में देख गया है।

    इस पौराणिक फिल्म में अक्षय कुमार पुरातत्व विभाग में काम करने वाले आर्कियोलॉजिस्ट आर्यन कुलश्रेष्ठ का किरदार निभा रहे हैं और नुसरत भरूचा उनकी पत्नी प्रोफेसर गायत्री की भूमिका निभा रही है तो जैकलीन फर्नांडिज पुरातत्व विभाग में काम करने वाली एक निडर युवती डॉ. सैंड्रा रेबेलो की भूमिका में नजर आ रही हैं। उनकी ये फिल्म पिछले महीने दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    यह भी पढ़ें: RRR 2: राजामौली ने की आरआरआर के सीक्वल की पुष्टि! कहा- पिता विजयेंद्र प्रसाद कर रहे कहानी पर काम