Akshay Kumar Kedarnath Video: केदारनाथ धाम पहुंचे अक्षय, दर्शन के बाद एक्टर ने लगाए भोलेनाथ के जयकारे
Akshay Kumar Kedarnath Video मंगलवार 23 मई की सुबह अक्षय कुमार ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए जिसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक्टर की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar Kedarnath Video: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को घूमने का बहुत शोक है। वह जब भी अपनी फिल्म्स की शूटिंग के फ्री होते हैं तो परिवार या फिर अकेले ही घूमने निकल जाते है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।
एक्टर इन दिनों उत्तराखंड में है। मंगलवार सुबह अक्षय ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए, जिसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक्टर की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है।
केदारनाथ पहुंचे अक्षय कुमार
मंगलवार सुबह-सुबह अक्षय कुमार पुलिस सुरक्षा के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने दर्शन कर बाबा केदार की पूजा अर्चना की। इस वीडियो में देख सकते है। मंदिर बाहर आने के बाद एक्टर ने 'जय भोलेनाथ' के जयकारे भी लगाए। अक्षय कुमार की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ नजर आ रही है। एक्टर के आस-पास कड़ी सुरक्षा की गई है। इस दौरान एक्ट्रेस ऑल ब्लैक लुक में नजर आए।
View this post on Instagram
देहरादून में कर रहे है फिल्म की शूटिंग
खबरों के मुताबिक इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे थे। ऐसे में मंगलवार को वह हेलीपैड से केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे। बताया जा रहा है कि देहरादून के बाद एक्टर दो दिन के लिए रुड़की में भी शूटिंग के लिए रुकेंगे।
#WATCH | Rudraprayag, Uttarakhand: Bollywood actor Akshay Kumar visited Baba Kedarnath temple today and offered prayers. pic.twitter.com/0KLkYSF8Cz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2023
अक्षय की आने वाली फिल्म
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करे तो जल्द ही पूजा एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बन रही बड़े मियां छोटे मियां में नजर आने वाले है। इस मूवी में पहली बार दो सुपरस्टार नजर आएंगे। अक्षय के साथ टाइग श्रॉफ भी नजर आने वाले है। फिल्म 2024 ईद पर रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।