Ram Setu: विवादों में फंसी 'रामसेतु', अक्षय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी
Ram Setu Controversy अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है।बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर बताया कि वो जल्द ही अक्षय कुमार के खिलाफ फिल्म में गलत तथ्य दिखाने के लिए केस दर्ज करने वाले हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। सुपरस्टार अक्षय कुमार के दिन लगता है अच्छे नहीं चल रहे। एक तरफ तो बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज समेत लगातार उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, दूसरी तरफ जो रिलीज को तैयार हैं उन पर अभी से विवाद शुरू हो गया है। हुआ ये कि अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' रिलीज से पहले ही कोर्ट पहुंच गई है। इतना ही नहीं फिल्म के कंटेंट को लेकर अक्षय कुमार के खिलाफ केस भी दर्ज होने की खबरें सामने आ रही हैं।
दरअसल, बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर बताया कि- मैं एक्टर अक्षय कुमार और उनकी कर्मा मीडिया के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाला हूं, क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म रामसेतु में गलत धारणा पेश की है, जिसमें रामसेतु की इमेज को काफी नुकसान पहुंचा है। मेरे अधिवक्ता सत्य सभरवाल इस पूरे मामले को देख रहे है।
The suit for compensation has been finalised by my associate Satya Sabharwal Adv. I am suing Akshay Kumar, actor & Karma Media for damages cause by falsification in portrayal of the Ram Setu issue in their film for release.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 29, 2022
बता दें कि इस साल के अप्रैल महीने में रामसेतु का एक पोस्टर रिलीज हुआ था। इस पोस्ट में अक्षय कुमार और जैकलीन कुछ खोजते नजर आए थे। इनके साथ सत्यदेव भी थे। पोस्ट से अंदाजा हुआ ये कि ये तीनों किसी गुफा में पहुंचे हैं और मशाल जलाकर कुछ खोजने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि अक्षय कुमार इस पोस्ट के बाद भी बुरी तरह से ट्रोल हुए थे। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनसे तरह-तरह के सवाल पूछे थे। क्योंकि जैकलीन के हाथ में टॉर्च भी नजर आ रही थी। तो लोग जानना चाहते थे कि जब टॉर्च है तो मशाल क्यों जलाई। पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट इस साल दिवाली लिखी गई थी। फिलहाल तो अक्षय कुमार अपनी फिल्म रक्षाबंधन के प्रमोशन में बिजी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।