Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    55 साल के Akshay Kumar ने शूटिंग से ब्रेक लेकर पुलिस के साथ खेला वॉलीबॉल मैच, वायरल हुईं फोटोज

    Akshay Kumar Unseen Photos बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। लेटेस्ट फोटोज में उन्हें पुलिस वालों के साथ वॉलीबॉल खेलते हुए देखा गया। एक्टर देहरादून में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Sat, 27 May 2023 05:24 PM (IST)
    Hero Image
    Akshay Kumar played voleyball Match With Uttarakhand Police Viral Pics- Photo/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar Unseen Viral Photos: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' उर्फ अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की उत्तराखंड में शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में, एक्टर को पुलिस के साथ वॉलीबॉल खेलते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर कोई जानता है कि अक्षय कुमार को स्पोर्ट्स में कितनी दिलचस्पी है। 55 साल के फिट अभिनेता को जब भी फुरसत मिलती है, वह स्पोर्ट्स में अपना समय बिताते हैं। उनकी हालिया तस्वीरें इस बात का सबूत हैं।

    वॉलीबॉल खेलते दिखे अक्षय कुमार

    देहरादून में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे अक्षय कुमार की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह उत्तराखंड पुलिस के साथ वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। ग्रीन-ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू लोअर के साथ व्हाइट स्नीकर में दिख रहे अक्षय को जोश के साथ वॉलीबॉल का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है। अक्षय कुमार की ये तस्वीरें 26 मई 2023 की हैं। वह देहरादून के पुलिस लाइन में वॉलीबॉल खेल रहे थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar🔵 (@jr_khiladi_sandip)

    केदारनाथ के दर्शन करने गए थे अक्षय कुमार

    कुछ दिन पहले अक्षय कुमार को केदारनाथ के दर्शन करते हुए देखा गया था। एक्टर ने मंदिर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था- 'जय बाबा भोलेनाथ।' एएनआई के मुताबिक, केदारनाथ के दर्शन करने के बाद अक्षय कुमार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मिलने गए थे और उत्तराखंड को नई फिल्म इंडस्ट्री हब बनाने की बात कही थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar🔵 (@jr_khiladi_sandip)

    अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में कौन सी हैं?

    वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म 'ओएमजी- ओह माय गॉड 2' में दिखाई देंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। इसके अलावा उनके पास अली अब्बास जफर की अपकमिंग मूवी 'बड़े मियां छोटे मियां' भी है, जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे। ये 2024 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।

    आखिरी बार अक्षय कुमार को 'सेल्फी' में देखा गया था। वह इसमें इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी के साथ नजर आए थे। ये मलयालम मूवी 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक है। मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल नहीं दिखा पाई थी।