अक्षय कुमार की फ़िल्म 'पैड मैन' के रिलीज़ डेट में बदलाव, अब 26 जनवरी नहीं इस दिन होगी रिलीज़
इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर ने काम किया है जबकि इसमें अमिताभ बच्चन भी स्पेशल रोल में दिखाई देंगे..
मुंबई। अक्षय कुमार इनदिनों आर बाल्की निर्देशित अपनी फ़िल्म 'पैड मैन' को लेकर सुर्खियों में है। यह फ़िल्म पहले 26 जनवरी को रिलीज़ होने वाले थी लेकिन, अब एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को रिलीज़ होगी! खुद अक्षय कुमार ने ट्वीट करके यह बात बताई है!
गौरतलब है कि 'पैड मैन' सेनेटरी नैपकिंस के क्षेत्र में क्रांतिकारी आविष्कार करने वाले उस अरुणाचलम मुरुगनाथम की ज़िंदगी से जुड़ी है, जिन्होंने हाइजनिक और सस्ते नैपकिन बनाने वाली मशीन बनाई, जिससे उनके बनाये गए पैड्स कमर्शियल पैड्स के मुकाबले एक तिहाई कीमत पर बाज़ार में आये।
यह भी पढ़ें: वक़्त आने पर अक्षय कुमार भी करेंगे ‘पैड्स सेलिब्रेशन’
साल 2014 में टाइम मैगजीन ने अरुणाचलम को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया। उनके इस काम को अक्षय कुमार की वाईफ ट्विंकल खन्ना ने अपनी किताब 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' में लिखा और बाद में ये कहानी इतनी प्रेरणादायक लगी कि आर बाल्की ने इस फ़िल्म के निर्देशन का फैसला किया।
इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर ने काम किया है जबकि इसमें अमिताभ बच्चन भी स्पेशल रोल में दिखाई देंगे। अक्षय कुमार ने इसी साल 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के जरिये खुले में शौच जाने की कुप्रथा के ख़िलाफ़ एक आवाज़ उठाई थी। सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी इस सोच की अगली कड़ी ही 'पैड मैन' है।
Superhero ke saath Super Republic week. #PadMan releasing on 25th January, 2018!@PadManTheFilm @sonamakapoor @radhika_apte @mrsfunnybones @SonyPicsIndia @kriarj #RBalki pic.twitter.com/IX4qjpgbZd
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 4, 2018
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।