Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar Dance: लहंगा पहनकर डांस करने पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार, यूजर बोले- ये घटिया हरकतें करना...

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 12:23 PM (IST)

    Akshay Kumar Dance Video अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपने इंटरनेशनल टूर द एंटरटेनर्स टूर पर है। पहला शो 3 मार्च को हुआ था। इस दौरान अक्षय और नोरा ऊं अंटावा से लेकर कई बॉलीवुड गानों पर डांस करते नजर आए।

    Hero Image
    Oo Antava Song, Akshay Kumar Nora Fatehi, Akshay And Nora Dance, Akshaky Kumar Troll, Akshay Dance Video, Entertainment News

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Akshay Kumar Dance Video: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपने इंटरनेशनल टूर 'द एंटरटेनर्स' को लेकर काफी सुर्खियों में है। हाल  ही में एक्टर को सोनम बाजवा, दिशा पटानी, नोरा फतेही, अपारशक्ति खुराना और मौनी रॉय के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। वहीं अब इस टूर के कुछ वीडियो सामने आया है, जिसमे अक्षय और नोरा  'ऊं अंटावा' पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऊं अंटावा' पर अक्षय और नोरा का डांस

    बीते दिन कलाकारों ने यूएस के अटलांटा में अपनी पहली परफॉर्मेंस दी।  इस दौरान अक्षय और नोरा ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' से लेकर  'ऊ अंटावा' और 'लाल घाघरा' पर जबरदस्त ठुमके लगाए।  अक्षय और नोरा अल्लू अर्जुन और सामंथा का हुक स्टेप फॉलो करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरे लाल घाघरा गाने पर अक्षय रेड कलर के लहंगे में नजर आए। यही बात लोगों को बिल्कुल रास नहीं आई और उन्हें खूब ट्रोल किया।

    यह भी पढ़ें- Women Premier League की ओपनिंग सेरेमनी में कृति सेनन और कियारा आडवाणी ने दी शानदार परफॉरमेंस, देखें वीडियो

    लहंगा पहनने पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार को लहंगे में डांस करता देख सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, 'यही देखना बाकी रह गया था।' दूसरे ने लिखा, 'अक्षय कुमार कब अपनी उम्र की तरह एक्ट करेंगे। तीसरे ने लिखा- ये घटिया हरकते करना बंद करे तो अक्षय हिट हो जाए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    इन तारीख पर होगा लाइव परफॉर्मेंस  

    बता दें, इस सितारों की लाइव परफॉर्मेंस 3 मार्च को अटलांटा, 8 मार्च को डालास, 11 मार्च को ऑरलैंडो और 12 मार्च को ऑकलैंड में होगी। 3 मार्च को पहली परफॉर्मेंस हो चुकी है।  नोरा फतेही, सोनम बाजवा, मौनी रॉय और दिशा पाटनी एक्टर के साथ गई हैं। 

    एक्टर की आने वाली फिल्म 

    अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो वह ओएमसी 2, हेरा फेरी 3, सुरारई पुत्रु, बड़े मियां छोटे मियां और छत्रपति शिवाजी पर मराठी फिल्म में नजर आएंगे। हाल ही में सेल्फी में नजर आए थे। ये फिल्म पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई।

    यह भी पढ़ें- Entertainment Top News 26 February: सुष्मिता सेन ने बताया अपना हेल्थ अपडेट, जल्द आ रहा है नच बलिये सीजन 10