IAF पर बन रही फिल्म से तेलुगु डेब्यू करेंगी अक्षय कुमार की हीरोइन मानुषी छिल्लर, निभाएंगी ऐसा किरदार
Manushi Chhillar Telugu Debut मानुषी छिल्लर ने अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से हिंदी फिल्मों में अपनी पारी शुरू की थी। इस फिल्म की कहानी भारतीय वायु सेना की पृष्ठभूमि में दिखायी जाएगी। तेलुगु एक्टर वरुण तेज लीड रोल में हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर वरुण तेज स्टारर फिल्म से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। यह एक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी इंडियन एयर फोर्स की बैकग्राउंड में स्थापित की गयी है। मानुषी सोशल मीडिया में एक वीडियो के जरिए अपने किरदार और फिल्म की तैयारियों की झलक दिखायी है। सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस निर्माता है।
मानुषी ने पिछले साल रिलीज हुई हिस्टोरिकल फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से अभिनय की दुनिया में अपनी पारी शुरू की है। मानुषी ने राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाया था, जबकि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में अक्षय कुमार थे।
वरुण तेज संग होगा तेलुगु डेब्यू
मानुषी इसके अलावा जॉन अब्राहम के साथ तेहरान में भी नजर आएंगी। तेलुगु फिल्म के बारे में मानुषी ने बताया कि इसमें वो एक रडार ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। किरदार की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि इस शानदार प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुश हूं, जो एक्शन से भरपूर है। मैं अपने निर्देशक शक्ति प्रताप सिंह हाडा की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा रखा। भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के बारे में जानने के लिए उत्सुक हूं। वरूण के साथ स्क्रीन शेयर करना दिलचस्प रहेगा।
यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office- 'पठान' आज रचेगी इतिहास! 38वें दिन टूटेगा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड, बनेगी सबसे बड़ी फिल्म
View this post on Instagram
सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने शहीद एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक मेजर का भी निर्माण किया था, जो पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म में अदिवी शेष ने शीर्षक रोल निभाया था।
तेलुगु के साथ हिंदी में भी शूट हो रही फिल्म
इस फिल्म की कहानी भी सच्ची घटनाओं से प्रेरित बतायी जाती है, जो जबरदस्त रोमांच के साथ देशभक्ति की भावना से भरी होगी। फिल्म को अभी वीटी 13 कहा जा रहा है। शक्ति प्रताप सिंह हाडा जाने-माने एड फिल्ममेकर, सिनेमैटोग्राफर और वीएफएक्स के शौकीन हैं।
इस फिल्म से वो डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का लेखन भी शक्ति प्रताप सिंह, आमिर खान और सिद्धार्थ राज कुमार ने ही किया है। वीटी 13 की शूटिंग शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी में भी शूट की जा रही है।
राम चरण के कजिन हैं वरुण तेज
वरुण तेज तेलुगु एक्टर और प्रोड्यूसर नागेंद्र बाबू के बेटे हैं। चिरंजीवी और पवन कल्याण उनके चाचा हैं। राम चरण, अल्लू अर्जुन, अल्लू शिरीष, साईं तेज और पांजा वैष्णव तेज उनके कजिंस हैं। वरुण ने 2000 में आयी फिल्म हैंड्स अप से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरू किया था। लीड रोल में उनका डेब्यू 2014 में आयी फिल्म मुकुंद से हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।