Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विंकल खन्ना से इस बात को लेकर खौफ खाते हैं अक्षय कुमार, घंटों हाथ-पैर जोड़ करते हैं ऐसी चीज की डिमांड

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 03:41 PM (IST)

    आपको बता दें कि एक्टिंग के साथ अक्षय कुमार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी काफी एक्टिव रहत हैं। वो अपने प्रोजेक्ट्स के साथ पर्सनल लाइफ की जानकारी भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। फैंस भी अक्षय के लेटेस्ट अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

    Hero Image
    Photo Credit : Akshay Kumar Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar On Twinkle Khanna In Koffee With Karan : बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी इंडस्ट्री में पावर कपल्स की लिस्ट में गिनी जाती है। शादी के इतने सालों बाद भी दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौक हाथ से जाने नहीं देते हैं। लेकिन शादी के इतने सालों बाद अक्षय ने पत्नी ट्विंकल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। ये खुलासा अक्षय ने करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) में किया है। इस बात को सुनकर आपके भी हैरान हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामंथा संग अक्षय ने शो में की मस्ती

    करण जौहर का फेमस टॉक शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) का सातवां सीजन आ चुका है। हाल ही में इस शो का तीसरा एपिसोड रिलीज किया गया है। इस एपिसोड में अक्षय के साथ 'पुष्पा' फेम सामंथा रुथ प्रभु बतौर गेस्ट पहुंचे हैं। इस दौरान दोनों स्टार्स शो में चार चांद लगाते दिखेगें। खूब सारी मस्ती मजाक के साथ दोनों ने एक साथ जमकर डांस भी किया। इस एपिसोड के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वारयल हो रही हैं। वहीं दोनों का सीजलिंग डांस इंटरनेट पर आग लगा रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    पत्नी को लेकर किया खुलासा

    'कॉफी विद करण' में अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल को लेकर भी बात की। अक्षय ने शो में कहा, 'जब भी वह कुछ लिखती हैं, मैं उसे समझाने की कोशिश करता हूं। उनसे कहता हूं कि प्लीज लाइन क्रॉस मत करो। मैं उनके उनके हाथ जोड़ता हूं, पैर तक पड़ता हूं कि इससे दिक्कत हो जाएगी। 2-3 घंटे लग जाते हैं उसे समझाने में।' ये बात सुनकर करण और सामंथा का फेस रिएक्शन देखने लायक था। आपको बता दें कि ट्विंकल ने आज एक्टिंग से खुद को दूर कर लिया है। आज वो एक सफल राइटर हैं और उनकी कई किताबें पब्लिश भी हो चुकी हैं।

    comedy show banner