Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैड मैन का अनोखा अभियान: ‘मौत का सामान’ नहीं महिलाओं की ज़िंदगी चुनों

    अरुणाचलम मुरूगनाथम की कहानी पर बनी इस फिल्म को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म इस साल 26 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Tue, 02 Jan 2018 04:01 PM (IST)
    पैड मैन का अनोखा अभियान: ‘मौत का सामान’ नहीं महिलाओं की ज़िंदगी चुनों

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। अक्षय कुमार की अगली फिल्म पैड मैन, महिलाओं की सेहत और स्वच्छता से जुड़ी बातों पर जोर देती है और इसी कारण अक्षय कुमार सेनिटरी नैपकिंस ख़रीदे जाने पर जोर दे रहे थे और अब उन्होंने अपने इस अभियान को धूम्रपान विरोध से जोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय ने एक प्रमोशनल वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि वह सिगरेट पीने के बजाय महिलाओं को सैनिटरी पैड्स खरीदकर दें, जिससे उनकी सेहत को बचाया जा सके। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति अस्पताल के बाहर खड़ा हो कर सिगरेट पी रहा है । अक्षय कुमार पैडमैन के लुक में वहां से साइकिल से गुजरते हैं और वह उस व्यक्ति को देखकर रुक जाते हैं। उससे पूछते है कि वह अस्पताल के बाहर क्या कर रहा है। इस पर वह व्यक्ति उनसे कहता है कि उसकी पत्नी माहवारी से जुड़ी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती है। इस पर सिगरेट पी रहे व्यक्ति को अक्षय कुमार समझाते है कि जो सिगरेट वह पी रहा है वह 10 रूपये की है और दो सिगरेट के पैसे से वह न सिर्फ उसकी पत्नी की बल्कि वह उसकी खुद की भी जान बचा सकता है। इसके बाद अक्षय कुमार लोगों से सिगरेट न पीने की सलाह देते हुए अपील करते हैं कि वह महिलाओं को माहवारी के दौरान होनेवाली समस्याओं से बचने के लिए सैनिटरी नैपकिंस खरीद कर दें।

    यह भी पढ़ें:Box Office 2018: साल के पहले हफ़्ते में इस साल भी रहेगा फिल्मों का सूखा, ये है कारण

    सस्ते और हाइजेनिक सेनिटरी नैपकिंस की मशीन को बनाने वाले अरुणाचलम मुरूगनाथम की कहानी पर बनी इस फिल्म को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म इस साल 26 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।