Photos: Akshay Kumar पत्नी ट्विंकल और बेटी संग London के लिए हुए रवाना, बारिश के कारण हो गए लेट
Akshay Kumar की आने वाली फिल्मों में हाउसफुल 4 गुड न्यूज और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। मुंबई में बारिश के कारण हर कोई परेशान है। कई तस्वीरें सामने आईं जिसमें लोगों को परेशान होते देखा जा सकता था। बॉलीवुड सेलेब्स भी मुंबई में बारिश के कारण परेशान रहे। कुछ सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट भी शेयर की। अगर बात करें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की तो उनका वेकेशन प्लान भी कैंसिल हो गया था। लेकिन अब वे एक दिन बाद बारिश कम होते ही लंदन के लिए रवाना हो चुके हैं।
दरअसल अक्षय कुमार 2 जुलाई को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे। उनके साथ पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा भी थी। अक्षय परिवार संग लंदन वेकेशन के लिए जाने वाले थे। लेकिन मुंबई में भारी बारिश के चलते उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई थी और उन्हें घर वापस जाना पड़ा था। लेकिन एक दिन बाद बारिश कम होते ही अक्षय कुमार परिवार संग लंदन के लिए रवाना हो चुके हैं।
हाल ही में वे मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नजर आए।
तस्वीर में देख सकते हैं कि अक्षय पत्नी ट्विंकल और बेटी नितारा संग दिखाई दे रहे हैं।
अक्षय की बेटी हमेशा की तरह क्यूट नजर आ रही हैं।
अक्षय कुमार 2 जुलाई को जब एयरपोर्ट से वापस लौट रहे थे तब भी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे जिसमें वे बेटी को गोद में ले जाते नजर आए थे।
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में हाउसफुल 4, गुड न्यूज और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।