'सूर्यवंशी' अक्षय कुमार के लिए चुनौती बनेगा इस 'अभिमन्यु' का चक्रव्यूह...
Abhimanyu Singh Plays Villain in Sooryavanshi अभिमन्यु ने फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने अक्षय के साथ एक इंटेंस सीन शूट किया है जिसकी शूटिंग ...और पढ़ें

मुंबई। सूर्यवंशी (Sooryavanshi) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar )पहली बार रोहित शेट्टी के निर्देशन में काम कर रहे हैं। इस कॉप ड्रामा कटरीना कैफ़ अक्षय कुमार की हीरोइन के तौर पर पहले ही चुनी जा चुकी हैं, अब फ़िल्म के लिए मुख्य विलेन का भी चयन हो गया है। शानदार अभिनेता अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh) सूर्यवंशी में विलेन के किरदार के लिए चुने गये हैं। अभिमन्यु पहली बार अक्षय के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।
अभिमन्यु आख़िरी बार श्रीदेवी की फ़िल्म 'मॉम' में नेगेटिव रोल में नज़र आये थे। उन्होंने कई फ़िल्मों में अपने किरदारों से प्रभावित किया है। अपने रोल के बारे में बात करते हुए अभिमन्यु ने कहा कि अक्षय कुमार को वो पिछले कुछ वक़्त से जानते हैं। फ़िल्म में उनका किरदार काफ़ी दिलचस्प है। अभिमन्यु ने फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने अक्षय के साथ एक इंटेंस सीन शूट किया है, जिसकी शूटिंग एक ही दिन में पूरी की गयी।
.jpg)
रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित ने अभिमन्यु को विलेन के रोल में कास्ट करने के बारे में 2017 में ही मन बना लिया था। तमिल फ़िल्म Theeran में अभिमन्यु की एक्टिंग से वो काफ़ी प्रभावित हुए थे। सूर्यवंशी में अक्षय कुमार एटीएस चीफ़ के किरदार में हैं। इस फ़िल्म की सूचना रोहित ने अपनी पिछली फ़िल्म सिम्बा के क्लाईमैक्स में ही दिखा दी थी। साथ ही अक्षय के किरदार से भी परिचित करवाया गया था। फ़िल्म में अक्षय के किरदार को नाम वीर सूर्यवंशी है।

रोहित ने अजय देवगन के साथ कॉप फ्रेंचाइजी 'सिंघम' की शुरुआत की थी, जो काफ़ी सफल रही है। 'सिंघम' सीरीज़ की 2 फ़िल्में आ चुकी हैं। पिछले साल उन्होंने रणबीर सिंह के साथ 'सिम्बा' बनाई और अब अक्षय के साथ 'सूर्यवंशी' कर रहे हैं। ख़बरें यह भी आयी हैं कि 'सूर्यवंशी' में दर्शक 'सिंघम' और 'सिम्बा' की झलक देख सकते हैं।

करण जौहर निर्मित 'सूर्यवंशी' अगले साल ईद के मौक़े पर रिलीज़ होने वाली है, जो आम तौर पर सलमान ख़ान की फ़िल्मों के लिए रिज़र्व रहती है। इस वजह से भी 'सूर्यवंशी' पिछले दिनों ख़बरों में रही थी।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।