Ram Setu Box Office: पहले दिन अक्षय कुमार की राम सेतु ने दिखाया दम, इतने करोड़ की ली ओपनिंग
Ram Setu Box Office Collection Day 1 अक्षय कुमार जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत भरूचा की फिल्म राम सेतु पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ की कमाई की है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Ram Setu Box Office Collection Day 1: दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार ने फैंस को शानदार तोहफा दिया है उनकी स्टारर फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) 25 अक्टूबर को सिनेमा घर में रिलीज हुई। वहीं, अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत भरूचा की फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है।
'राम सेतु' ने पहले दिन कमाए 15 करोड़
इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.दिवाली के मौके पर रिलीज हुई राम सेतु के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हर किसी की नजर रही। बॉक्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राम सेतु ने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। राम सेतु की एडवांस बुकिंग भले ही कम थी, लेकिन फिल्म ने अच्छी ओपनिंग दर्ज की। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे कई राज्यों में इस फिल्म को बड़े पैमाने पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दें कि 2022 में लगातार तीन फ्लॉप फिल्म देने के बाद यह अक्षय कुमार की साल की आखिरी कोशिश रही है जो काफी हद तक सफल मानी जा रही है। पहले दिन की कमाई के बाद अब कयास लगाए जा रहे है भाई दूज की छुट्टी और वीकेंड पर राम सेतु के कलेक्शन में काफी इजाफा देखने को मिलेगा।
राम सेतु की कहानी
फिल्म 'राम सेतु' में अक्षय कुमार आर्यन कुलश्रेष्ठ के किरदार में हैं, जबकि आर्यन की पत्नी गायत्री के किरदार में नुसरत भरूचा निभा रही हैं। वहीं जैकलीन फर्नांडिस इनवॉरेनमेंटल साइंटिस्ट के किरदार में हैं। इस फिल्म के नाम से ही साफ है कि यह फिल्म भगवान राम के नाम के आसपास ही घूमती नजर आती है। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी 'राम सेतु' की तलाश पर आधारित है। इस सेतु की तलाश करने अक्षय कुमार निकलते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।