Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद्मावत के साथ रिलीज़ नहीं होगी पैड मैन, भंसाली के साथ आ कर अक्षय ने की घोषणा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jan 2018 08:06 PM (IST)

    अक्षय की पैड मैन के एक हफ़्ते आगे जाने का मतलब अब पद्मावत अकेले 25 जनवरी को रिलीज़ होगी।

    Hero Image
    पद्मावत के साथ रिलीज़ नहीं होगी पैड मैन, भंसाली के साथ आ कर अक्षय ने की घोषणा

    रुपेश कुमार गुप्ता, मुंबई। संजय लीला भंसाली और अक्षय कुमार ने आज एक मंच पर एक साथ आ कर ऐलान किया कि 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली फिल्म पद्मावत अब उस दिन अकेले बॉक्स ऑफ़िस पर उतरेगी और पैड मैन की रिलीज़ को एक हफ़्ते आगे बढ़ा कर 9 फरवरी किया जा रहा है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों फिल्मों की घोषणा होने के बाद ये पहला मौका था जब अक्षय और भंसाली मीडिया के सामने एक साथ आये। इस मौके पर अक्षय कुमार ने साफ़ साफ़ कहा कि पद्मावत बजट के मामले में बड़ी फिल्म है और अपनी लागत को वसूलने के लिए ये बड़ा दांव लगाया गया है। अक्षय ने कहा कि भंसाली जी ने मुझे आग्रह किया कि क्या वो अपनी फिम पैड मैन की रिलीज़ आगे बढ़ा सकते हैं क्योंकि उन्होंने पिछले दिनों में काफ़ी कुछ झेला है और उनकी फिल्म में काफ़ी पैसे भी लगे हैं तो अगर वो अकेले अपनी फिल्म रिलीज़ करते हैं तो उनके लिए बेहतर होगा। अक्षय ने कहा कि वैसे अगर दोनों फिल्में साथ भी आती तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन उन्होंने भंसाली जी की स्थिति को समझते हुए अपनी फिल्म की रिलीज़ आगे बढ़ा दी क्योंकि उन्हें अकेले रिलीज़ करने की ज़्यादा जरुरत है। इस मौके पर भंसाली ने अक्षय कुमार का धन्यवाद दिया लेकिन पद्मावत को लेकर हो रहे विरोध के बारे में किसी भी तरह के प्रश्न का जवाब दिए बैगर ही वहां से चले गए।

     पैड मैन पहले 26 जनवरी को रिलीज़ की जाने वाली थी, फिर उसे एक दिन पीछे किया गया। सैनिटरी पैड्स को लेकर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना की किताब द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद के एक चैप्टर पर आधारित ये एक सच्ची कहानी है।

    यह भी पढ़ें:पद्मावत बवाल: विरोध जारी, याचिका खारिज़, भंसाली के पक्ष में आये निर्देशक

    फिल्म को लेकर देश भर में हो रहे विरोध को देखते हुए भी पैड मैन के निर्माताओं ने सुरक्षा की दृष्टि से ये फैसला किया गया है, ऐसा माना जा रहा है। पैड मैन के अब 9 फरवरी को रिलीज़ किये जाने के मतलब उसका सामना फिल्म अय्यारी से होगा, जो 26 जनवरी से शिफ्ट हो कर 9 फरवरी को रिलीज़ के लिए तय की गई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई काम कर रहे हैं।