Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफ़िस के Desi Boyz: अक्षय और जॉन ने मिल कर बड़े-बड़ों को ऐसे धूल चटा दी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 17 Aug 2018 12:14 PM (IST)

    बॉक्स ऑफ़िस पर एक ही दिन दो बड़ी फिल्मों को जोड़ कर कभी इतना कलेक्शन नहीं मिला।

    बॉक्स ऑफ़िस के Desi Boyz: अक्षय और जॉन ने मिल कर बड़े-बड़ों को ऐसे धूल चटा दी

    मुंबई । इस 15 अगस्त को बॉक्स ऑफ़िस पर एक साथ अपनी फिल्में लाने के लिए अड़े अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने समय समय पर इस बात को जोर दे कर कहा था कि वो उनका आपस में किसी तरह का टकराव नहीं है और ये दोनों ही फिल्में लोगों को ख़ूब मनोरंजन देंगी। पहले दिन के कलेक्शन ने ये साबित तो कर दिया लेकिन दोनों ने मिलकर जो किया है उसे जानकर आप वाह ज़रूर कह उठेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल सत्यमेव जयते और गोल्ड ने एक रिलीज़ हो कर बॉक्स ऑफ़िस पर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की दोनों फिल्मों ने मिला कर अब तक बॉक्स ऑफ़िस पर हुए बड़े टकराव और उससे मिले कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आपको बता दें कि करप्शन के मुद्दे पर पर बनी सत्यमेव जयते ने पहले दिन 20 करोड़ 52 लाख रूपये का कलेक्शन किया जबकि अक्षय कुमार की गोल्ड ने पहले दिन 25 करोड़ 25 लाख रूपये का। इन दोनों देसी बॉयज़ (अक्षय और जॉन की साथ की हुई फिल्म) की फिल्मों का कलेक्शन अगर मिला दिया जाए तो 45 करोड़ 77 लाख रूपये होता है। बॉक्स ऑफ़िस पर एक ही दिन दो बड़ी फिल्मों को जोड़ कर कभी इतना कलेक्शन नहीं मिला।

    18 दिसंबर 2015 को दिलवाले ( 21 करोड़ ) और बाजीराव मस्तानी (12.80 करोड़) रिलीज़ हुई थी . दोनों ने मिलकर पहले दिन 33.80 करोड़ रूपये कमाये

    25 जनवरी 2017 को रईस (20.42 करोड़) और काबिल (10.43 करोड़) आई. दोनों का कलेक्शन 30.85 करोड़ रहा

    13 नवंबर 2012 को जब तक है जान (15.23 करोड़) और सन ऑफ सरदार ( 10.72 करोड़) रिलीज़ हुई . पहले दिन मिल कर 25.95 करोड़ कमाये

    28 अक्टूबर 2016 को ऐ दिल है मुश्किल (13.30 करोड़) और शिवाय (10.24 करोड़) आई . मिल कर 23.54 करोड़ बटोर लिए

    12 अगस्त 2016 को रुस्तम (14.11 करोड़) और मोहंजो दाडो (8.87 करोड़) ने एक साथ बॉक्स ऑफ़िस पर दस्तक दी और दोनों का कलेक्शन 22.98 करोड़ रहा .

    बॉक्स ऑफ़िस पर अब बड़े टकराव मजबूरी बन चुके हैं लेकिन ये जरुरी नहीं कि दो बड़ी फिल्मों के साथ आने से बड़ा नुकसान होता है। 15 अगस्त का बॉक्स ऑफ़िस कभी 40 करोड़ प्लस का नहीं रहा और वो भी बिना लॉन्ग वीकेंड के साथ। ऐसे में सत्यमेव जयते और गोल्ड ने अगर 45 करोड़ 77 लाख रूपये का कलेक्शन किया है तो ये आंख खोलने वाली बात भी है।

    यह भी पढ़ें: Box Office हैरान ! पहले दिन जॉन की सत्यमेव जयते ने लाया कमाई का तूफ़ान