Video: अक्षय कुमार की राम सेतु देख लोगों ने थिएटर में किया जमकर डांस, जय श्री राम के लगाए नारे
Ram Setu दिवाली के मौके पर सिनेमाघर में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु ने दो दिन में 26.25 करोड़ की कमाई कर डाली है। दर्शको के बीच फिल्म का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Ram Setu: अक्टूबर का महीना अब खत्म होने को है ऐसे में फिल्मी पर्दे पर एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज हुई। इस महीने की शुरुआत जहां अमिताभ बच्चन की 'गुड बाय' से हुई तो वहीं, अब यह महीना अक्षय कुमार की फिल्म की 'राम सेतु' से खत्म हो रहा है। दिवाली के मौके पर सिनेमाघर में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। दो दिन में इस फिल्म ने अब तक 26.25 करोड़ कमाए है।
राम सेतु देख थिएटर में लोगों ने किया डांस
सोशल मीडिया पर शानदार क्रिटिकल रिव्यू के अलावा फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं सिनेमाघरों में जमकर डांस भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमे लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर दिखाई दे रहा है। ऐसे में अब खिलाड़ी इन वीडियो को अपने ट्विटर पेज पर शेयर कर रहे हैं और लोगों को धन्यवाद कर रहे हैं।
theatre is on 🔥🔥 a well made movie for all , Shree Ram is our pride #RamSetu #RamSetuReview 4/5⭐️ pic.twitter.com/bBZxZcK3r4
— Sanjeev AKFC (@coolnsexysanju) October 25, 2022
थिएटर ने बाहर लोगों ने जलाए पटाखे
इस वीडियो में देख सकते हैं कई सारे फैंस थिएटर के बाहर नजर आ रहे हैं। ब्रांग्राउड में राम सेतु का गाना जय श्री राम बज रहा है। इतना ही नहीं अक्षय कुमार के पोस्टर पर फूलों की माला भी नजर आ रही हैं।
Aurangabad Akkians#RamSetuReview beautiful film and ending is ❣️
Must watch with family and specially kids.@akshaykumar amazing @ActorSatyaDev heart winning#RamSetu #Bollywood #Entertainment #review #AkshayKumar @shilpa_lakhani @Akola_Akkians @Bihar_Akkians1 pic.twitter.com/TrsdzDD4Od
— Aurangabad Akkians (@AkkiansA) October 26, 2022
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो 'राम सेतु' में अक्षय कुमार आर्यन कुलश्रेष्ठ के किरदार में हैं। इस फिल्म के नाम से ही साफ है कि यह फिल्म भगवान राम के नाम के आसपास ही घूमती नजर आती है। इस सेतु की तलाश करने अक्षय कुमार निकलते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में है, उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा भी है। राम सेतु का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा ने किया है, उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 26, 2022
यह भी पढ़ें- Ram Setu Box Office Day 2: अच्छी ओपनिंग के बाद धीमी पड़ी 'राम सेतु' की रफ्तार, दूसरे दिन कमाए बस इतने करोड़

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।