Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grand Masti एक्ट्रेस Bruna Abdullah ने बेटी को दिया जन्म, Photo शेयर कर बताया नाम

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2019 12:56 PM (IST)

    Bruna Abdullah Gives Birth to Daugher ब्रूना के पति एलन फ्रेज़ स्कॉटिश हैं। दोनों ने पिछले साल 25 जुलाई को इंगेजमेंट की थी और इसी साल मई में शादी की। (Photo- Instagram)

    Grand Masti एक्ट्रेस Bruna Abdullah ने बेटी को दिया जन्म, Photo शेयर कर बताया नाम

    नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ देसी बॉयज़ (Desi Boyz) के सुबह होने ना दे गाने पर थिरक चुकीं एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्ला (Bruna Abdullah) ने बेटी को जन्म दिया है। ब्रूना ने इंस्टाग्राम पर बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रूना ने बताया कि बेटी का जन्म 31 अगस्त को हुआ था और उसका नाम इसाबेला (Isabella) रखा है। ब्रूना ने लिखा- अपने परिवार की सबसे छोटी सदस्य से मिलवाकर मैं बहुत ख़ुश और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। ब्रूना ने बताया कि बेटी का जन्म मुंबई में ही हुआ। मां और बेटी दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं और ब्रूना बेटी के लिए बेहद ख़ुश हैं। ब्रूना को मां बनने पर कई सेलेब्रिटीज़ ने बधाई दी है। इनमें क्लॉडिया सीज़ला, शिबानी डांडेकर, करिश्मा कोटक शामिल हैं।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    I am so proud and excited to introduce the newest member of our family, Isabella 💕She was born on the 31st of August in Mumbai! We are doing great! I can’t stop drooling over her 🥴 . . @alfromscotland ❤️

    A post shared by Bruna Abdullah (@brunaabdullah) on

    ब्रूना ने भी अपने प्रेग्नेंसी के वक़्त को ख़ूब एंजॉय किया था और बेबी बंप के साथ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं। ऐसी ही एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था कि बेबी बंप बेहद ख़ूबसूरत दिखता है। 

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #Babybumpdate ❤️ One thing I totally adore today is how beautiful this baby bump looks & feels in these comfy and beautiful styles by @clovia_fashions !!! Thank you so so much for sending me these! Really love you guys! Thanks for being my second skin. #38weeks

    A post shared by Bruna Abdullah (@brunaabdullah) on

    ब्रूना के पति एलन फ्रेज़ स्कॉटिश हैं। दोनों ने पिछले साल 25 जुलाई को इंगेजमेंट की थी और इसी साल मई में शादी की। ब्रूना ब्राज़ील की हैं और 2007 में उन्होंने कैश फ़िल्म से बॉलीवुड में बतौर आइटम डांसर डेब्यू किया था। आई हेट लव स्टोरीज़ में उन्होंने एक किरदार निभाया था। 

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Celebrating our commitment to each other ❤️ Celebrando o nosso compromisso um com o outro @alfromscotland . . #teamo #parasempre #untildeathdouspart #phuket #thailand #scotlandmeetsbrazil #scotzilian Picture by @ijustdoubled

    A post shared by Bruna Abdullah (@brunaabdullah) on

    अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ वो देसी बॉयज़ के गाने सुबह होने ना दे में ख़ूब थिरकीं। इरोटिक कॉमेडी फ़िल्म ग्रैंड मस्ती में ब्रूना फीमेल लीड कास्ट में शामिल थीं। फ़िल्म में उनकी पेयरिंग रितेश देशमुख के साथ थी। ब्रूना ने कुछ टीवी शोज़ भी किये हैं, जिनमें ख़तरों के खिलाड़ी और नच बलिए 6 प्रमुख हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner