Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarfira के बाद Akshay Kumar ने अपनी लगातार फ्लॉप होती फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये दिल तोड़ने वाला है

    Updated: Wed, 24 Jul 2024 09:20 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के बाद उनकी हालिया रिलीज सरफिरा (Sarfira) भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई जिससे उनके फैंस के बीच निराशा का माहौल है। इस बीच अब खिलाड़ी कुमार ने अपनी फिल्मों की लगातार असफलता पर बात की है और उन्होंने इसे दिल तोड़ने वाला बताया।

    Hero Image
    अक्षय कुमार की सरफिरा नहीं कर पा रही बिजनेस, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर लंबे वक्त से असफलता का दौर देख रहे हैं। बीते साल आई उनकी लगभग सभी फिल्में फ्लॉप रही थीं। वहीं, साल 2024 में भी अब तक दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन कोई भी सक्सेस का स्वाद चख नहीं पाया, जबकि दोनों ही बड़े बजट की फिल्में थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार साल की शुरूआत में बड़े मियां छोटे मियां लेकर आए। ये फिल्म अनाउंसमेंट से ही चर्चा में बनी हुई थी, लेकिन रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी।

    असफलता देख टूट जाता है दिल

    अक्षय कुमार की हाल ही में आई फिल्म सरफिरा ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे में एक्टर ने फोर्ब्स इंडिया के साथ बातचीत में अपने करियर में लगातार 16 फ्लॉप फिल्मों के बारे में बात की और बताया कि वे असफलताओं से कैसे निपटते हैं। उन्होंने कहा, "हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून-पसीना और जुनून होता है। किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है, लेकिन आपको सकारात्मक पहलू भी देखना सीखना होगा। हर असफलता आपको सफलता का मूल्य सिखाती है और इसके लिए आपकी भूख को और भी बढ़ाती है।"

    यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने बदल दिया है फिल्मों के चयन का तरीका, कोविड-19 के बाद एक्टर ने लिया बड़ा फैसला

    असफलता से किस्मत नहीं बदलती

    उन्होंने आगे कहा, "सौभाग्य से, मैंने अपने करियर में पहले ही इससे निपटना सीख लिया था। बेशक, ये आपको दुख पहुंचाता है और प्रभावित करता है, लेकिन इससे फिल्म की किस्मत नहीं बदलेगी। ये ऐसा कुछ नहीं है जो आपके नियंत्रण में हो... आपके नियंत्रण में जो है वो है कड़ी मेहनत करना, सुधार करना और अपनी अगली फिल्म के लिए अपना सब कुछ देना। इसी तरह मैं अपनी ऊर्जा को चैनल करता हूं और अगली फिल्म पर आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं, अपनी ऊर्जा को उस जगह केंद्रित करता हूं जहां ये सबसे ज्यादा मायने रखती है।" 

    यह भी पढ़ें- बड़ी मुश्किल से शूट हुआ था Dhadkan का ये सुपरहिट गाना, एक सीन को कैप्चर करने में लग गये थे साढ़े चार साल