Akshay Kumar से पहले बॉलीवुड के इन सितारों ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम, देखें पूरी लिस्ट
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी 24 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। बता दें सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रिमेक है। फिल्म रिलीज के पहले ही अक्षय ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा दिया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar Breaks Guinness World Record For Most Selfies Taken In 3 Minutes: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'सेल्फी' को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए है। 'सेल्फी' में अक्षय के साथ एक्टर इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इन दिनों अक्षय और फिल्म के सभी स्टार प्रमोशन में जोरों-शोरों से लगे हुए हैं। वहीं, फिल्म के प्रमोशन के बीच अक्षय कुमार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अक्षय ने कुछ ऐसा किया कि उनका नाम गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड (Guinness World Record) में दर्ज हो गया है।
3 मिनट में बनाया सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का रिकॉर्ड
अक्षय कुमार ने बुधवार यानी 22 फरवरी को मुंबई के एक फैन मीट-एंड-ग्रीट कार्यक्रम में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' का प्रमोशन किया है। इस दौरान उन्होंने तीन मिनट में 184 सेल्फी लेने का गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को आभार भी जताया है। बता दें कि अक्षय से पहले बॉलीवुड के कई अन्य सितारे भी गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन भी गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। अमिताभ बच्चन को 19 अन्य सिंगर्स के साथ 'श्री हनुमान चालीसा' गाने के लिए यह अवार्ड मिला था। 19 अन्य सिंगर्स के साथ हनुमान चालीसा गाने वाले वह पहले बॉलीवुड एक्टर थे। इसी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
शाह रुख खान
शाह रुख खान भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने साल 2013 में बतौर बॉलीवुड एक्टर सबसे ज्यादा कमाई की थी। उनकी अनुमानित कमाई 220.5 करोड़ रुपये थी, जिसकी बदौलत उनका नाम बतौर एक्टर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
कटरीना कैफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। वह भी शाहरुख खान की तरह साल 2013 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस थी। साल 2013 की उनकी अनुमानित कमाई 63.75 करोड़ रुपये थी। इसी वजह से उनका नाम इस लिस्ट में शामिल है।
अभिषेक बच्चन
अमिताभ बच्चन ही नहीं उनके बेटे एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना दर्ज करा चुके हैं। साल 2009 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'दिल्ली 6' के प्रमोशन के लिए उन्होनें महज 12 घंटे में 1800 किलोमीटर की दूरी तय की थी। उन्होंने अलग-अलग शहर में फिल्म का प्रमोशन महज 12 घंटे में किया था। इसी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।
ललिता पवार
वेटरन एक्ट्रेस ललिता पवार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों में बतौर विलन अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली ललिता पवार का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। महज 12 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली ललिता पवार ने 70 साल तक एक्टिंग की। सबसे लंबे एक्टिंग करियर के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
अशोक कुमार
अशोक कुमार का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। अशोक कुमार ने 63 साल तक बॉलीवुड में काम किया। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। उनके इस लंबे फिल्मी करियर के चलते उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।