Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar इस फिल्म के लिए बने छत्रपति शिवाजी महाराज, कहा- ये मेरे लिए सौभाग्य की बात

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2022 12:32 PM (IST)

    अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2022 में उनकी तीन फिल्में बच्चन पांडे पृथ्वीराज और राम सेतु बैक टू बैक फ्लॉप हुई हैं। वहीं अब वो जल्द ही थैंक गॉड पार्ट 2 और साउथ की सुपरहिट सोरारई पोटरु की हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं।

    Hero Image
    Photo Credit : Akshay Kumar Instagram Video Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar: इन दिनों पीरियड ड्रामा पर आधारित फिल्में काफी पसंद की जा रही हैं। दर्शक अपने इतिहास को फिल्मों के जरिए पर्दे पर देखना काफी पसंद कर रहे हैं। इसी बीच अब एक और ऐतिहासिक फिल्म बनने जा रही है, जो कि मराठी है। इस फिल्म में बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार लीड रोल प्ले कर रहे हैं। ये मराठी फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अक्षय शिवाजी जी के अहम किरदार में नजर आएंगे। साथ ही इस फिल्म के जरिए अक्षय मराठी फिल्मों में डेब्यू भी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से शुरू हो रही है शूटिंग

    अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। अक्षय ने छत्रपति शिवाजी महाराज की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के कांच के फ्रेम में अक्षय की झलक साफ दिख रही है। वो हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'आज मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिए सौभाग्य है। मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से मेरा पूरा प्रयास करुंगा!'

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    इन भाषाओं में होगी रिलीज

    अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' को फेमस डायरेक्टर महेश मांजरेकर बनाने जा रहे हैं। इसे कुरैशी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के वसीम कुरैशी निर्मित कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 2023 में दिवाली पर रिलीज होगी। ये फिल्म मराठी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में अक्षय के अलावा जय दुधने, उत्कर्ष शिंदे, विशाल निकम, विराट मैडके, हार्दिक जोशी, सत्या, नवाब खान और प्रवीण तरडे जैसे कलाकार अहम रोल में हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका पर्दे पर निभा चुके हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    फिल्म से सामने आया अक्षय का पहला लुक

    फिल्म की शूटिंग की जानकारी देने के बाद अक्षय कुमार ने अपना ​लुक भी रिविल कर दिया है। अक्षय ने एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वो छत्रपति शिवाजी महाराज के गेटअप में नजर आ रहे हैं। वीडियो में वो शिवाजी दमदार रोल में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जय भवानी, जय शिवाजी !'