Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prithviraj: अक्षय कुमार बनेंगे पृथ्वीराज चौहान, ये होगी उनकी पहली ऐतिहासिक फिल्म

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Mon, 09 Sep 2019 01:34 PM (IST)

    बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर उनकी फिल्म से जुड़ी एक घोषणा की गई है। Photo-Akshay Twitter

    Prithviraj: अक्षय कुमार बनेंगे पृथ्वीराज चौहान, ये होगी उनकी पहली ऐतिहासिक फिल्म

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर उनकी फिल्म से जुड़ी एक घोषणा की गई है। अक्षय कुमार जल्द ही एक ऐतिहासिक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम होगा ‘पृथ्वीराज’। इस फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाएंगे। फिल्म के टीजर अनाउंसमेंट का एक मोशन पोस्टर अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, जन्मदिन के मौके पर अपनी पहली ऐतिहासिक फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं। फिल्म में पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाते हुए मुझे बहुत खुशी हुई। ये फिल्म मेरी अबतक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है।

    अक्षय कुमार के बारे में कहा जाता है कि वो इतने फिट और समय के पाबंद हैं कि वो एक साल में चार फिल्मों की शूटिंग कर सकते हैं। अक्षय की हाल ही में (15 अगस्त 2019) 'मिशन मंगल' रिलीज हुई है। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म थी। अब अक्षय तीन फिल्मों में नजर आने वाले हैं। साल 2020 में उनकी दो फिल्मेंं रिलीज होने वाली हैं। 'बच्चन पांडे' और 'लक्ष्मी बॉम'..इसी बीच उनकी तीसरी फिल्म 'पृथ्वीराज' की भी घोषणा हो गई है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी शेयर नहीं की गई है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Coming on Christmas 2020! ‪In & As #BachchanPandey 😎‬ ‪In #SajidNadiadwala’s Next, directed by @farhadsamji ‬ @nadiadwalagrandson @wardakhannadiadwala

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    ‪Bringing you one bomb of a story,#LaxmmiBomb starring @kiaraaliaadvani & yours truly!Bursting in cinemas on 5th June,2020💥‬ Fox Star Studios Presents A Cape of Good Films Production in association with Shabinaa Entertainment & Tusshar Entertainment House Written by Farhad Samji Directed by Raghava Lawrence Produced by Aruna Bhatia, Cape of Good films Produced by Shabinaa Khan and Tusshar Produced by Fox Star Studios @foxstarhindi @shabskofficial @tusshark89 #CapeOfGoodFilms

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

    आपको बता दें कि अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड में सबसे कमाई करने वाले स्टार्स में शामिल है। इसी साल जारी की गई फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत में सेलेब्स में अक्षय कुमार कमाई के मामले में नंबर 1 पर हैं। पहले इस लिस्ट में अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान का नाम भी शामिल हुआ करता था, जो अब नहीं है। अब इस लिस्ट में भारत की ओर से सिर्फ अक्षय कुमार का ही नाम है।

    comedy show banner