Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avatar The Way Of Water: अक्षय कुमार से लेकर वरुण धवन ने दिखीं 'अवतार 2', वीएफएक्स देख उड़े सितारों के होश

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 12:50 PM (IST)

    Avatar The Way Of Water 13 साल बाद 16 दिसंबर फिल्म अवतार 2 रिलीज हो रही है। ऐसे में पर्दे पर रिलीज से पहले इस बॉलीवुड सितारों के लिए मुंबई में अवतार 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई जिसमें अक्षय कुमार भी शामिल रहे।

    Hero Image
    Avatar The Way Of Water, Akshay Varun

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Avatar The Way Of Water: हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 2' जिसका इंतजार फैंस का काफी समय कर रहे थे। वो अब कुछ ही घंटों में खत्म होने जा रहा है। 13 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है। शुक्रवार यानी 16 दिसंबर को ये फिल्म कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में पर्दे पर रिलीज से पहले इस बॉलीवुड सितारों के लिए मुंबई में अवतार 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जिसमें अक्षय कुमार भी शामिल रहे। अब एक्टर ने फिल्म देख अपना रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने देखी फिल्म 'अवतार 2'

    अक्षय कुमार ने स्पेशल स्क्रीनिंग में 'अवतार 2' देखी और फिल्म देखने के बाद उनके मुंह से एक ही शब्द निकला- 'ओह बॉय!!!' ऐसा अब नहीं बल्कि उन्होंने खुद कहा है। खिलाड़ी कुमार ने ट्वीट कर लिखा- 'कल रात #AvatarTheWayOfWater देखी और ओह बॉय!! शानदार... शब्द है। अभी भी मंत्रमुग्ध हूं। जीनियस क्राफ्ट के आगे झुकना चाहता हूं।' इस पोस्ट में उन्होंने 'अवतार' के डायरेक्टर जेम्स कैमरून को भी टैग किया है।

    दोबारा फिल्म देखना चाहते हैं वरुण धवन

    अक्षय कुमार के अलावा एक्टर वरुण धवन भी 'अवतार 2' देखी। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की और कहा कि इसे दोबारा देखना चाहते हैं। एक्टर ने लिखा- #AvatarTheWayOfWater सिनेमा के भविष्य के लिए अब तक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है। सीन्स और इमोशंस अभिभूत था। ये अमेजिंग है, जब दुनिया का सबसे बड़ा फिल्ममेकर अपनी मूवी को एक महत्वपूर्ण मैसेज देने के लिए चुनता है। मैं इसे फिर से आईमैक्स 3डी में देखना चाहता हूं।'

    13 साल बाद रिलीज हो रहा है अवतार पार्ट 2

    साल 2009 में 'अवतार' ने सिनेमा की दुनिया को बदलकर रख दिया था। इसमें पैंडोरा और नावी की दुनिया दिखाई गई थी, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। पैंडोरा एक ऐसी जगह है, जहां नावी रहते हैं। इंसान की तरह दिखने वाले, पर इंसान नहीं। कहानी के साथ साथ फिल्म में 13 साल पहले जिस तरह के ग्राफिक्स और वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया उसका कोई तोड़ नहीं। ऐसे में अब मेकर्स 'अवतार 2' लेकर आए है। फिल्म रिलीज होने से पहले इसकी करोड़ों में एडवांस बुकिंग हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक फिल्म के 3 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें- Avatar: The Way of Water: 'आदिपुरुष' को लेकर फिर उड़ी ओम राउत की धज्जियां, 'अवतार 2' की तारीफ करना पड़ा भारी

    यह भी पढ़ें- Besharam Rang Controversy: दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरीं पायल रोहतगी, बोली- सिर्फ रंग की वजह से...