Teri Ore Song: अक्षय कुमार और कटरीना कैफ का गाना 'तेरी ओर 6 घंटे में किया गया था शूट, पढ़ें पूरी खबर
Teri Ore Song अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया हैl अब खबर आई है कि दोनों की फिल्म सिंह इज किंग का गाना तेरी ओर मात्र 6 घंटे में शूट किया गया थाl

नई दिल्ली, जेएनएनl Teri Ore Song: कटरीना कैफ और अक्षय कुमार की केमिस्ट्री काफी फेमस हैl दोनों 2006 में आई फिल्म हमको दीवाना कर गए में पहली बार साथ नजर आए थेl इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया हैl इनमें नमस्ते लंडन, वेलकम, सिंह इज किंग, दे दना दन, तीस मार खान और सूर्यवंशी शामिल हैl
सिंह इज किंग का गाना तेरी ओर मात्र 6 घंटे में शूट किया गया था
हर फिल्म के साथ दोनों की केमिस्ट्री काफी दिलचस्प होती गई हैl दोनों की फिल्म सिंह इज किंग का गाना तेरी ओर आज भी काफी पसंद किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं यह गाना मात्र 6 घंटे में शूट किया गया थाl जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा हैl एक इंटरव्यू में गाने के कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने इस बारे में बताया हैl उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड के कई हिट गाने ऐसे हैं जो एग्जॉटिक लोकेशन पर शूट किए गए हैंl हालांकि उन्हें 6 घंटे के अंदर शूट किया गया हैl इनमें से एक गाना तेरी ओर भी हैl उन्होंने यह भी कहा कि गाना शूट होने के बाद उन्हें नहीं पता था कि ये गाने इतना लोकप्रिय हो जाएंगेl
सिंह इज किंग का गाना इजिप्ट में शूट हुआ है
इस बारे में बताते हुए बॉस्को मार्टिस आगे कहते है, 'सिंह इज किंग का गाना इजिप्ट में शूट हुआ हैl जहां पिरामिड भी नजर आ रहे हैंl हमारे पास बहुत कम समय थाl इसमें कलाकारों को कपड़े भी बदलने थेl' कटरीना कैफ की उन्होंने सराहना भी कीl उन्होंने कहा कि कटरीना कैफ काफी अच्छी हार्ड वर्किंग और परफेक्ट एक्ट्रेस हैl
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी आज भी काफी अच्छी लगती है
गौरतलब है कि इस गाने में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी आज भी काफी अच्छी लगती हैl यह गाना आज भी सुना जाता हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।