Kanbaliya Se Dhakka: गुलाबी साड़ी पहन पिया को रिझा रही हैं अक्षरा सिंह, 'कनबलिया से धक्का ' गाना हुआ रिलीज
आपको बात दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा में न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी बेहतरीन गायकी के लिए भी जानी जाती हैं। उनके गाने रिलीज होते ही सोशल मीड ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Kanbaliya Se Dhakka Song Release: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहाॅट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आज बाॅलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी हैं। अक्षरा ने भले ही बाॅलीवुड में डेब्यू न किया हो, लेकिन हिंदी सिनेमा के बड़े स्टार्स के इंटरव्यू लेकर वह खबरों में छा गई हैं। आए दिन अक्षरा की नई फिल्में और गाने इंटरनेट पर छाए हुए हैं। ऐसे में अब उनका एक नया गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अक्षरा के इस नए लोकगीत का टाइटल ‘कनबलिया से धक्का' है। अक्षरा का हाल ही में रिलीज हुआ ये गाना यूट्रयूब पर गर्दा उड़ा रहा है।
बेहद शानदार है गाने के गाने के बोल
अक्षरा सिंह का ‘कनबलिया से धक्का‘ गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। रिलीज के साथ ही उनका ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने की म्यूजिक वीडियो में अक्षरा सिंह की गुलाबी साड़ी में कहर ढाह रही हैं, जिसे देखकर उनके फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस गाने में उनके लटके झटके और अपने पिया को रिझाने का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

गाने को लेकर अक्षरा ने कही ये बात
अक्षरा सिंह ने अपने लोकगीत ‘कनबलिया से धक्का' को लेकर कहा, ‘यह बेहद एंटरटेनिंग है और इसे हर किसी को सुनना चाहिए। इस गाने में रूमानियत और रूहानियत दोनों आकर्षण का केंद्र है। मुझे लगता है कि मेरा यह गीत हर किसी को पसंद आएगा लोकगीत प्रेम की शानदार अभिव्यक्ति है। इस गीत को खासकर महिलाओं के बीच काफी पसंद किया जाएगा। इस गाने में शालीनता और सहजता है जो हमारी भोजपुरी की खूबसूरती है। मैं पूरी कोशिश करूंगी कि आपके लिए और अच्छे मनोरंजन को लेकर आने की प्रेरणा मिलती रहे।'
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
आपको बता दें कि अक्षरा सिंह इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में लीडिंग सिंगर एक्टर हैं। वह प्रोफेशनल लाइफ के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने ही गानों पर रील्स भी बनाती नजर आती हैं। भोजपुरी के अलावे दूसरी फिल्म इंडस्ट्री में भी अक्षरा सिंह को काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि ‘कनबलिया से धक्का' लोकगीत संगीतकार डी के दीवाने हैं। फीचर अनुराग मिश्रा, म्यूजिक डायरेक्टर रोशन सिंह, संगीतकार रत्नेश सिंह और कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय हैं। डीओपी रवि राठौड़ और राजेश राठौड़ हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।