Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akhanda 2 Teaser: 'अखंडा 2' का धांसू टीजर हुआ आउट, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देंगे नंदमुरी बालकृष्ण

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 09:47 PM (IST)

    नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंडा 2 (Akhanda 2) का टीजर रिलीज हो गया है जिससे दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है। बालकृष्ण और निर्देशक बोयापति श्रीनु ने एक बार फिर साथ काम किया है। टीजर में बालकृष्ण आध्यात्मिक और एक्शन से भरपूर अवतार में दिख रहे हैं। फिल्म का निर्माण राम अचंता और गीपचंद अचंता ने किया है। आइए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी।

    Hero Image
    अखंडा 2 का दमदार टीजर हुआ आउट (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नंदमुरी बालकृष्ण अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनकी कुछ हिट मूवीज के सीक्वल का सभी को इंतजार रहता है। साल 2021 में उनकी फिल्म अखंडा रिलीज हुई थी। इसमें उनके काम को खूब पसंद किया गया और अब वह इसके सीक्वल से सभी का दिल जीतने की तैयारी कर चुके हैं। अखंडा 2 रिलीज के लिए तैयार है और आज मेकर्स ने लोगों को सरप्राइज देते हुए फिल्म का टीजर रिलीज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिग्गज तेलुगु अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण और निर्देशक बोयापति श्रीनु ने अखंड 2 के लिए एक बार फिर हाथ मिलाया है। इससे पहले दोनों तीन बार प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं। अब उनकी अपकमिंग फिल्म का धांसू टीजर जारी किया जा चुका है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ देखने को मिला है।

    अखंड 2 के टीजर में क्या दिखा?

    अखंड 2 फिल्म का निर्माण राम अचंता और गीपचंद अचंता ने मिलकर किया है। आज लॉन्च किए गए टीजर में बालकृष्ण बिल्कुल नए अवतार में नजर आए हैं, जो आध्यात्मिक छवि के साथ दमदार एक्शन को दिखाता है। इसमें भी उनका किरदार ठीक वैसा ही नजर आया है, जो इसके पहले पार्ट में था। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने टीजर देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर के काम की सराहना की है।

    ये भी पढ़ें- Rajinikanth की 'जेलर 2' में Nandamuri Balakrishna की एंट्री, कैमियो रोल के लिए ले रहे मोटा पैसा

    View this post on Instagram

    A post shared by Nandamuri Balakrishna (@balayyababu_official)

    कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म?

    अखंड 2 का टीजर देखने के बाद सिनेमा लवर्स की एक्साइटमेंट इसे लेकर बढ़ गई है। नंदमुरी के फैंस ने तो इसके टीजर पर भी बेशुमार प्यार लुटाना शुरू कर दिया है। रिलीज डेट की बात करें, तो फिल्म के लिए दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 25 सितंबर 2025 को मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके पहले पार्ट अखंड के बारे में बता दें कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी फिल्म का सीक्वल कैसा प्रदर्शन कर पाता है।

    ये भी पढ़ें- Rishabh Pant को छोड़कर Urvashi Rautela का इस इन्फ्लुएंसर पर आया दिल, जल्द करने वाली हैं शादी?