आकाश अंबानी की Pre Wedding Party अब स्विटज़रलैंड में, देखिए तस्वीरें और Video
ये प्री वेडिंग सेलेब्रेशन तीन दिन का होगा जिसके लिए ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट विद्या बालन और करण जौहर सहित करीब 300 ख़ास मेहमानों को बुलाया गया है।
मुंबई। बिज़नेस टाइकून मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की अगले महीने श्लोका मेहता के साथ शादी है लेकिन उससे पहले ही प्री-वेडिंग सेलेब्रेशन का दूसरा दौर शुरू होने जा रहा है। ये पार्टी स्विटज़रलैंड में होगी जिसके लिए सितारे भी रवाना हो चुके हैं।
ये प्री वेडिंग सेलेब्रेशन तीन दिन का होगा जिसके लिए ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, विद्या बालन और करण जौहर सहित करीब 300 ख़ास मेहमानों को बुलाया गया है। ये सारे स्विटज़रलैंड के St Moritz में जश्न मनाएंगे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पिछले दिनों अंबानी परिवार ने अपने मुंबई स्थित घर एंटीलिया में एक पार्टी दी जिसमें जानी मानी सिंगर फाल्गुनी पाठक और तुषार त्रिवेदी ने ख़ूब सारे हिंदी और गुजराती गाने गाये। इस पार्टी में परिवार के लोग ही नज़र आये जिसमें मुकेश अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी, टीना अंबानी, आकाश अंबानी थे। इस पार्टी में फिल्मी सितारों का जमावड़ा नहीं था। आकाश की शादी से जुड़े इवेंट्स तीन दिन तक चलेंगे। बारात 9 मार्च को निकलेगी और फिर जियो वर्ल्ड सेंटर में शाम 7 बजे से विवाह की रस्में शुरू होंगी। जबकि 10 और 11 मार्च को अंबानी-मेहता परिवार रिसेप्शन देंगे, जिसमें देशे-विदेश की नामी हस्तियां शामिल होगी।
View this post on Instagram
Lovely display in the sky #akashambani #shlokamehta 🎥 @_marcohartmann_
पिछले साल दिसम्बर में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी हुई थी तब पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा था। अमिताभ बच्चन और आमिर खान तो एक रस्म के तहत मेहमानों को भोजन परोसते नज़र आये थे। शादी में पॉप सिंगर बेयॉन्से ने परफॉर्म किया था।
यह भी पढ़ें: Box office: उरी सर्जिकल स्ट्राइक...तहस नहस कर दिये हैं कमाई के कई सारे रिकॉर्ड्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।