Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकाश अंबानी की Pre Wedding Party अब स्विटज़रलैंड में, देखिए तस्वीरें और Video

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 27 Feb 2019 12:09 PM (IST)

    ये प्री वेडिंग सेलेब्रेशन तीन दिन का होगा जिसके लिए ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट विद्या बालन और करण जौहर सहित करीब 300 ख़ास मेहमानों को बुलाया गया है।

    आकाश अंबानी की Pre Wedding Party अब स्विटज़रलैंड में, देखिए तस्वीरें और Video

    मुंबई। बिज़नेस टाइकून मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की अगले महीने श्लोका मेहता के साथ शादी है लेकिन उससे पहले ही प्री-वेडिंग सेलेब्रेशन का दूसरा दौर शुरू होने जा रहा है। ये पार्टी स्विटज़रलैंड में होगी जिसके लिए सितारे भी रवाना हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये प्री वेडिंग सेलेब्रेशन तीन दिन का होगा जिसके लिए ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, विद्या बालन और करण जौहर सहित करीब 300 ख़ास मेहमानों को बुलाया गया है। ये सारे स्विटज़रलैंड के St Moritz में जश्न मनाएंगे।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Swiss winter wonderland for #AkashAmbani-#ShlokaMehta in St. Moritz Around 300 guests, including Bollywood biggies like @karanjohar and #RanbirKapoor, have flown into St. Moritz for the pre-wedding festivities where they are hosted at the @kulmhotel St. Moritz, @badruttspalace and the @grandhoteldesbains Kempinski! The venues for the wedding celebrations next month include #TheDome at @nsci_mumbai, #Antilia and the all-new #JioConventionCentre in BKC. @aambani1 @shloka11 #akustoletheshlo #ambaniwedding #weddingsutra #celebrity #celebritywedding #bollywoodwedding #bollywood #karanjohar #mukeshambani #switzerland #prewedding #preweddingcelebrations #bollywoodnews #celebritynews #winterwonderland #ambanis #ambanifamily

    A post shared by WeddingSutra.com (@weddingsutra) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Inside the Winter Wonderland that is Akash Ambani and Shloka Mehta's pre-wedding bash at St. Moritz. Tap the link in bio for more pictures. . . . . . #AkashAmbani #ShlokaMehta #AkashAmbaniShlokaMehta #AkuStoleTheShlo #AmbaniWedding #AkashShloka #AkashShlokaWedding #AmbaniWedding #MukeshAmbani #IshaAmbani

    A post shared by ET Panache (@etpanache) on

    पिछले दिनों अंबानी परिवार ने अपने मुंबई स्थित घर एंटीलिया में एक पार्टी दी जिसमें जानी मानी सिंगर फाल्गुनी पाठक और तुषार त्रिवेदी ने ख़ूब सारे हिंदी और गुजराती गाने गाये। इस पार्टी में परिवार के लोग ही नज़र आये जिसमें मुकेश अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी, टीना अंबानी, आकाश अंबानी थे। इस पार्टी में फिल्मी सितारों का जमावड़ा नहीं था। आकाश की शादी से जुड़े इवेंट्स तीन दिन तक चलेंगे। बारात 9 मार्च को निकलेगी और फिर जियो वर्ल्ड सेंटर में शाम 7 बजे से विवाह की रस्में शुरू होंगी। जबकि 10 और 11 मार्च को अंबानी-मेहता परिवार रिसेप्शन देंगे, जिसमें देशे-विदेश की नामी हस्तियां शामिल होगी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Lovely display in the sky #akashambani #shlokamehta 🎥 @_marcohartmann_

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

    पिछले साल दिसम्बर में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी हुई थी तब पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा था। अमिताभ बच्चन और आमिर खान तो एक रस्म के तहत मेहमानों को भोजन परोसते नज़र आये थे। शादी में पॉप सिंगर बेयॉन्से ने परफॉर्म किया था।

    यह भी पढ़ें: Box office: उरी सर्जिकल स्ट्राइक...तहस नहस कर दिये हैं कमाई के कई सारे रिकॉर्ड्स