Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 3: अजय देवगन को 'दृश्यम 3' बनाने से पहले किसने दी धमकी? लीगल एक्शन लेने की कही थी बात

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 11:39 AM (IST)

    अजय देवगन हाल ही में जब सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) के प्रमोशन के लिए द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आए थे तो उन्होंने दृश्यम के तीसरे पार्ट की घोषणा की थी। हालांकि अब रिपोर्ट्स की मानें तो दृश्यम 3 लाने में अजय देवगन (Ajay Devgn) को देरी हो सकती है इसकी वजह उन्हें चेतावनी मिलना है।

    Hero Image
    दृश्यम 3 से पहले अजय देवगन को मिली चेतावनी/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दृश्यम अजय देवगन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। मूवी का सस्पेंस लोगों को अपनी कुर्सी छोड़ने नहीं देता है। अब तक 'दृश्यम-1' और 'दृश्यम 2' आई है और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों ही 'सन ऑफ सरदार-2' का प्रमोशन करते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने बताया था कि वह 'दृश्यम-3' भी दर्शकों के लिए लेकर आएंगे। हालांकि, वह दृश्यम के तीसरे पार्ट की शूटिंग शुरू करें, उससे पहले ही अजय देवगन (Ajay Devgn) को लीगल एक्शन लेने की धमकी मिल गई है। कौन है वह शख्स जिसने अजय देवगन को चेतावनी दी है, नीचे डिटेल्स में पढ़ें: 

    दृश्यम 3 के डायरेक्टर ने दी अजय देवगन को चेतावनी

    अजय देवगन को धमकी देने वाले कोई और नहीं, बल्कि दृश्यम के डायरेक्टर ही हैं, लेकिन हिंदी नहीं मलयालम। ये तो आप सब पहले से ही जानते हैं कि अजय देवगन की दृश्यम और दृश्यम 2 दोनों मोहनलाल की फिल्म का हिंदी रीमेक है।

    Photo Credit- Imdb

    जिसे साउथ में भी सेम टाइटल के साथ रिलीज किया गया है। मलयालम की 'दृश्यम' के निर्देशन कमान जीतू जोसेफ ने संभाली है और उन्होंने ही अजय को चेतावनी भी दी है। मातृभूमि न्यूज पोर्टल से बातचीत करते हुए जीतू जोसेफ ने बताया कि 'दृश्यम 3' के मलयालम और हिंदी दोनों वर्जन की शूटिंग साथ में ही शुरू करने के चर्चा हुई थी।

    यह भी पढ़ें- Drishyam 3 में होगी इन दो स्टार्स की वापसी, फिल्म की कहानी पर भी आया बड़ा अपडेट

    जीतू ने कहा,

    "ऐसी डिमांड थी कि हिंदी और मलयालम दोनों वर्जन को साथ में ही शुरू किया जाए, लेकिन उस मामले पर हमने अभी तक कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया है। उनकी तरफ से हिंदी वर्जन की शूटिंग जल्दी शुरू करने की प्लानिंग थी, लेकिन जब हमने उन्हें ये हिंट दिया कि ऐसा करने पर उन्हें लीगल तरीके से डील करना पड़ सकता है, तो उन्होंने कदम पीछे लिए"। 

    Photo Credit- Imdb

    कब शुरू होगी मलयालम की 'दृश्यम-3' की शूटिंग?

    'दृश्यम-3' के डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने इस बातचीत में ये भी बताया कि मलयालम फिल्म की स्क्रिप्ट अभी फाइनल होना बाकी है। ऐसे में अक्टूबर में इस फिल्म का प्रोडक्शन शुरू हो सकता है और मूवी फ्लोर पर जा सकती है। हाल ही में एक कॉलेज इवेंट में पहुंचे जीतू ने ये भी बताया कि उन्होंने अभी हाल-फिलहाल में ही मलयालम की 'दृश्यम-3' का क्लाइमैक्स लिखकर तैयार किया है। 

    वह इस फिल्म को लेकर एक लंबे समय से प्रेशर में थे। अब जब मोहनलाल की 'दृश्यम-3' अक्टूबर में फ्लोर पर जाएगी, तो जाहिर है कि अजय देवगन के हिंदी वर्जन को बनाने में तो और अधिक समय लगेगा। ऐसे में ये हो सकता है कि मूवी अगले साल यानी कि 2026 में ऑडियंस देख पाए। 

    यह भी पढ़ें- Drishyam 3 हो गई कंफर्म! बड़े पर्दे पर फिर विजय सलगांवकर बनकर आएंगे अजय देवगन, नोट कर लें रिलीज डेट

    comedy show banner
    comedy show banner