Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन जब अपनी स्टाइलिश वाइफ काजोल और बेटे युग के साथ आये नज़र, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Tue, 16 Apr 2019 08:06 AM (IST)

    हाल ही में अजय देवगन Ajay Devgn ने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया है और यह भी ख़बर आई कि उनकी फ़िल्म गोलमाल अब एनीमेशन रूप में बच्चों के लिए बनाया जा रहा है।

    अजय देवगन जब अपनी स्टाइलिश वाइफ काजोल और बेटे युग के साथ आये नज़र, देखें तस्वीरें

    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन Ajay Devgn के साथ-साथ उनका पूरा परिवार भी काफी पॉपुलर है। चाहे उनकी स्टाइलिश पत्नी काजोल Kajol हो, बेटी नीसा Nysa Devgn हो या फिर बेटे युग Yug ये सभी सुर्ख़ियों में बने रहते हैं और इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वाइरल होतो रहती हैं। इन सबके बीच रविवार देर रात अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल और बेटे युग के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आये, जो आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल और बेटे युग के साथ अजय कुछ इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हुए हैं। आप देख सकते हैं अजय और युग इस दौरान काफी कूल और रिलैक्स नज़र आ रहे हैं। जबकि काजोल फोन पर किसी से बात कर रही हैं! 

    यह भी पढ़ें: SOTY 2 के तीनों स्टार्स टाइगर, अनन्या और तारा ने की डांस प्रैक्टिस, देखें तस्वीरें

    अजय के बेटे युग काफी क्यूट लग रहे हैं। सात साल के युग पापा के बेहद करीब हैं और अजय भी अपने बेटे से बेहद प्यार करते हैं।

    बता दें कि रविवार से पहले शुक्रवार को भी अजय और युग एयरपोर्ट पर साथ दिखे थे और उस दिन काजोल उनके साथ नज़र नहीं आई थीं! नीचे की तस्वीरें शुक्रवार की ही हैं-

    अजय और काजोल अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं इस वजह से भी इनके बच्चों को हर कोई जानता है! आप देख सकते हैं इस लुक में युग कितने प्यारे लग रहे हैं।

    फ़िल्मों की बात करें तो अजय देवगन को हाल ही में आप सबने टोटल धमाल फ़िल्म में देखा है इसके अलवा वो अपनी आने वाली फ़िल्म तानाजी के लिए चर्चा में हैं। तानाजी में उनके साथ सैफ़ अली ख़ान भी होंगे। 

    जोड़ते चले कि हाल ही में अजय देवगन ने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया है और यह भी ख़बर आई कि उनकी फ़िल्म गोलमाल अब एनीमेशन रूप में बच्चों के लिए बनाया जा रहा है।