Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान शाहरुख़ आमिर की पिछले साल फिल्म फ्लॉप होने पर बोले अजय देवगन

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 14 Feb 2019 08:29 AM (IST)

    फिल्म टोटल धमाल 22 फरवरी को रिलीज होने जा रही है जिसमें अजय देवगन की अहम भूमिका है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सलमान शाहरुख़ आमिर की पिछले साल फिल्म फ्लॉप होने पर बोले अजय देवगन

    मुंबई। पिछले साल शाहरुख़ खान, आमिर खान और सलमान खान की फिल्में कुछ खास नहीं कर सकी। इस बात की सब जगह चर्चा है। लगातार इसको लेकर बात हो रही है कि खांस की फिल्म पिछले साल नहीं चल सकी हैं। इसको लेकर अजय देवगन ने इसका एक खास कारण बतलाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने मुंबई में जागरण डॉट कॉम के साथ हुई विशेष बातचीत में पिछले वर्ष सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान की फ्लॉप फिल्मों पर अपनी राय दी है। इस बारे में बताते हुए अजय देवगन ने कहा है कि पिछले वर्ष सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान की जो फिल्में नहीं चली हैं, उसके पीछे एक मात्र कारण यही था कि वह फिल्में अच्छी नहीं थी। जिसकी वजह से वह फिल्में नहीं चली और ऐसा उनकी फिल्म के साथ भी हो सकता है।

    गौरतलब है कि पिछले वर्ष सलमान खान की फिल्म रेस 3, शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो और आमिर खान की फिल्म ठग्स आफ हिंदुस्तान बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। जबकि उनका बजट बहुत अधिक था। वही पिछले वर्ष कई ऐसी फिल्में बनी जिनका बजट इन फिल्मों के बजट के मुकाबले एक चौथाई था और उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 से 200 करोड़ का व्यापार किया है और यह सिलसिला अभी भी जारी है। जिसके बाद कई लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में यह भी कहा कि अब तीनों खान के दिन लद गए हैं।

    अजय देवगन ने इस मौके पर उनकी फिल्म टोटल धमाल के बारे में भी बताया। अजय देवगन ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार उन्हें फिल्म की कहानी सुना रहे थे अगर ऐसे ही वह पर्दे पर बनाएंगे, तो वह इस फिल्म में अवश्य काम करेंगे। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख की अहम भूमिका है। यह फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है। 

    बता दें कि इस फिल्म में लंबे समय के बाद अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे। वहीं अजय देवगन के साथ भी माधुरी ने लंबे समय से काम नहीं किया था। ऐसे में यह इन सभी कलाकार की री-यूनियन फिल्म में से एक होगी। अजय देवगन इससे पहले भी धमाल सीरीज का हिस्सा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Exclusive: PM मोदी से पहले RA GA का सियासी संग्राम, ऐसी होगी राहुल गांधी पर फिल्म