ईद के मौके पर 'रनवे 34' को रिलीज करने पर अजय देवगन ने की थी सलमान खान से बात, पता चलने पर भाईजान ने दिया था ऐसा रिएक्शन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने फिल्म रनवे 34 की रिलीज डेट की घोषणा की थी तो उन्हें खुद नहीं पता था कि वह ईद वीक है। जिसके बाद अभिनेता ने सलमान खान से बात की।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म रनवे 34 को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म रनवे 34 की स्टारकास्ट इन दिनों जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं। अजय देवगन की यह फिल्म ईद के हफ्ते यानी 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आमतौर पर ईद के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन इस बार उनकी कोई फिल्म नहीं है। ऐसे में अब अजय देवगन ने खुलासा किया है कि उनकी पहले से कोई प्लानिंग नहीं थी कि फिल्म रनवे 34 को ईद के हफ्ते में रिलीज किया जाए। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि जब उन्हें पता चला कि जिस दिन फिल्म रिलीज हो रही है वह ईद का हफ्ता है तो उन्होंने तुरंत सलमान खान को कॉल करके बात की।
हाल ही में अजय देवगन ने अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म रनवे 34 को लेकर ढेर सारी बातें कीं। अजय देवगन ने बताया कि उन्हें खुद नहीं पता था कि जिस दिन वह अपनी फिल्म रिलीज कर रहे हैं वह ईद का हफ्ता है। अभिनेता ने कहा, 'मेरा इरादा फिल्म को बिल्कुल भी ईद पर रिलीज का नहीं था। हम केवल इस तारीख को रिलीज करना चाहते थे और यह संयोग से ईद का मौका निकल गया।'
अजय देवगन ने आगे कहा, 'मैं इससे खुश था। जब मैंने फिल्म की घोषणा की, तो मुझे नहीं पता था कि ईद उसी हफ्ते पड़ रही है।' अभिनेता ने यह भी बताया कि जैसे उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत सलमान खान को कॉल किया। अजय देवगन ने कहा, 'मैंने सबसे पहले सलमान खान को फोन किया। मैंने उनसे कहा कि मैंने इस तारीख की फिल्म की घोषणा कर दी है और यह ईद है। क्या तुम इससे ठीक हो?' वह बहुत प्यारे हैं और उन्होंने मुझसे कहा कि चिंता मत करो, मैं इस बार उस सप्ताह नहीं आऊंगा। मैं अगले साल ईद पर आऊंगा।'
इसके अलावा अजय देवगन ने और भी ढेर सारी बातें कीं। बात करें फिल्म रनवे 34 की तो इस फिल्म में अजय देवगन न केवल एक्टिंग कर रहे हैं बल्कि निर्देशन भी किया है। इस फिल्म की कहानी दोहा से कोच्चि जा रहे विमान में हुई सच्ची घटना से प्रेरित है। फैंस फिल्म रनवे 34 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह एक्शन ड्रामा फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।