Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द ग्रेट इंडियन मर्डर का प्रमोशन गाना 'रास्कला' हुआ रिलीज, शक्ति मोहन और रफ्तार ने लगाए जमकर ठुमके

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हाल ही में रिलीज हुई द ग्रेट इंडियन मर्डर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस सीरीज के अनुरूप मेकर्स ने एक नया प्रमोशनल गाना रिलीज किया है। इस गाने में शक्ति मोहन और रफ्तार ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Thu, 10 Feb 2022 07:16 PM (IST)
    Hero Image
    ajay devgn release song of The Great Indian Murder series shakti mohan and raftaar perform into it. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।  डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हाल ही में रिलीज हुई द ग्रेट इंडियन मर्डर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अजय देवगन ने इस वेब सीरीज का निर्माण किया है। इस सीरीज के साथ ही मेकर्स ने दर्शकों का रोमांच दोगुना कर दिया है। क्योंकि इस सीरीज के अनुरूप मेकर्स ने एक नया प्रमोशनल गाना रिलीज किया है। इस गाने का टाइटल है 'रास्कला', जिसमें हिंदी और तमिल भाषा को मिक्स किया गया है। इस प्रमोशनल गाने में जहां शक्ति मोहन अपने डांस से फैन्स का दिल जीतते हुए नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ रफ्तार ने भी तमिल और हिंदी भाषा में रैप किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक स्टोरी लाइन में बुना गया है प्रमोशनल गाना

    श्लोक लाल और अश्वथ बोबो द्वारा लिखे गए इस गाने के वीडियो में विकी राय और उसके पिता के बीच फार्म हाउस में एक पार्टी के बारे में बातचीत के साथ शुरू होती है। शानदार बैकग्राउंड और कलरफुल कॉस्ट्यूम्स के साथ यह वीडियो एक स्टोरीलाइन में बुना गया है। शक्ति और रफ्तार द्वारा परफॉर्म करने के साथ ही इस प्रमोशनल सॉन्ग में कई किरदारों को दिखाया गया है। इस गाने को दर्शन और उमंग द्वारा कम्पोज किया गया है। यह गाना उमंग दोशी, अनुषा मणि और रफ्तार ने गाया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shakti Mohan (@mohanshakti)

    अजय देवगन ने कहा सीरीज के ड्रामे को रंगीन बनाता है गाना

    द ग्रेट इंडियन मर्डर के निर्माता अजय देवगन ने गाने के बारे में बताते हुए कहा, 'लोग इस प्रमोशनल गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। यह बहुत ही मनोरंजक गीत है जो सीरीज के ड्रामे को और भी रंगीन बनाता है। यह सीरीज में हो रही उथल-पुथल के बीच दर्शकों को एक मजेदार पार्टी में ले जाता है'। रैपर रफ्तार ने कहा, 'मैंने रास्कला के लिए दर्शन दोशी और उमंग के साथ काम किया और मुझे इसमें लिखा गया एक तमिल रैप मिल गया। मलयाली होने के कारण मैं बहुत उत्साहित था क्योंकि मैं एक ही समय हिंदी और तमिल में काम कर रहा था। मैंने तमिल रैप पार्ट के साथ-साथ हिंदी रैप पार्ट भी लिखें।

    तिग्मांशु धूलिया ने किया सीरीज का निर्देशन

    गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने इस सीरीज का निर्देशन किया है। इस सीरीज की कहानी छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के बेटे विकी राय की हत्या के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें छह आरोपी संदेह के घेरे में हैं। इस सीरीज की कहानी सिक्स सस्पेक्ट्स उपन्यास पर आधारित है। शो का निर्माण अजय देवगन और प्रीति सिन्हा ने किया है। इसमें ऋचा चड्ढा, प्रतीक गांधी, शशांक अरोड़ा, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, जतिन गोस्वामी, शरीब हाशमी, पाओली डाम और एमी वाघ आदि मुख्य भूमिकाओं में हैं। द ग्रेट इंडियन मर्डर हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, और बंगाली में केवल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।