Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hanju Song OUT: अजय देवगन के भतीजे दानिश का डेब्यू ला देगा आंखों में आंसू, 'हंजू' सॉन्ग हुआ रिलीज

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 01:01 PM (IST)

    Danish Devgn Hanju Song OUT अजय देवगन के भतीजे दानिश देवगन पर्दे के पीछे कई बड़ी फिल्मों में काम किया और अपनी काबिलियत साबित की। अब वह बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर चुके हैं। उनके निर्देशन में बना पहला म्यूजिक वीडियो हंजू रिलीज हो चुका है। जावेद अली की आवाज में ये गाना आपको शायद रुला देगा। देखिए हंजू का वीडियो।

    Hero Image
    Hanju से अजय देवगन के भतीजे ने किया डेब्यू। Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Danish Devgn Debut With Music Video Hanju Release: अजय देवगन हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता हैं। अजय की तरह उनकी फैमिली भी उनके नक्शेकदम पर चल रही है। हाल ही में, उनके भतीजे दानिश देवगन (Danish Devgn) ने बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखा है। उनका पहला म्यूजिक वीडियो 'हंजू' रिलीज हो चुका है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले हफ्ते 'हंजू' की पहली झलक सामने आई थी, जिसे देख लोग पहले ही दीवाने हो गए थे और दानिश देवगन को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। अब आखिरकार दानिश के निर्देशन में बना म्यूजिक वीडियो 'हंजू' (Hanju) रिलीज कर दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें- एक साथ नजर आएंगे अजय देवगन,आर माधवन और ज्योतिका, जानिए कब रिलीज होगी ये सुपर नेचुरल थ्रिलर मूवी?

    दिल छू लेने वाला हंजू सॉन्ग रिलीज

    इमोशन से भरा ये गाना आपके आंखों में आंसू ला देगा। इस म्यूजिक वीडियो में प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) और इशिता राज (Ishita Raj) लीड स्टार्स हैं। दानिश देवगन के म्यूजिक वीडियो 'हंजू' को फेमस सिंगर जावेद अली (Javed Ali) ने अपनी आवाज दी है। वहीं, इसका म्यूजिक सचिन और आशु ने दिया है।

    गाने में प्रियांक और इशिता के बीच के प्यार की कहानी को खूबसूरती से बयां करता है। यह गाना प्यार और समय की अहमियत के बारे में है। गाने की लिरिक्स और सींस आपको रुला देगी। गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है। 

    कौन हैं दानिश देवगन?

    दानिश लंबे समय से सिने जगत से जुड़े हुए हैं। वह कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने द बिग बुल, द अनसंग वॉरियर', 'हेलीकॉप्टर ईला' और तान्हाजी जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है, जबकि 'रनवे 34', 'भोला' और 'भुज: द प्राइड' में क्रिएटिव टीम का हिस्सा रहे। यही नहीं, वह अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी में कंटेंट हेड भी हैं।

    दानिश के अलावा अजय देवगन के दूसरे भतीजे अमन देवनग भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह रवीना थडानी की डेब्यू फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू करेंगे। अभी तक फिल्म का नाम अनाउंस नहीं किया गया है।