Nysa Devgn: अजय देवगन की बेटी नीसा पर चढ़ा न्यू ईयर जश्न का खुमार, पार्टी में दिखाई कातिलाना अदाएं
Kajol Daughter Nyasa Devgn काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती हैं। नीसा सोशल मीडिया से भले ही दूर हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Nysa Devgan New Year Celebrations: अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी नीसा देवगन इन दिनों लगातार चर्चा में बनीं हुई हैं। आए दिन नीसा अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस के दिलों पर बिजलियां गिरा रही हैं। हाल ही में नीसा ने क्रिसमस के मौके पर अपना बोल्ड लुक दिखाया था। वहीं अब नए साल पर एक बार फिर से नीसा की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में उनका लुक और स्टाइल फिर से चर्चा में आ गया है। नीसा के साथ उनके खास दोस्त भी नजर आ रहे हैं।
झूम कर डांस करती दिखीं नीसा
नीसा ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो उनके न्यू ईयर सेलिब्रेशन का है। इस वीडियो में नीसा अपनी दोस्त के साथ लाउड म्यूजिक पर झूम कर डांस करती दिख रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीसा की दोस्त ने हाथ में ड्रिंक का ग्लास लिया हुआ है। इस दौरान नीसा ने बेहद शॉर्ट टॉप और पैंट कैरी किया है। उनक ये रूप देख फैंस हैरान हैं।
दुबई में सेलिब्रेट कर रही हैं न्यू ईयर
बता दें कि नीसा देवगन इस वक्त दुबई में हैं। वो अपने खास दोस्त ओरहान और तानिया श्रॉफ के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रही हैं। इस दौरान नीसा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। फोटोज में आप देख सकते हैं कि ओरहान बीच में बैठे हैं। वहीं उनके एक साइट पर नीसा और दूसरे तरफ तानिया नजर बैठी हुई नजर आ रही हैं। दोनों ही हसीनाएं कैमरे को देखकर बोल्ड पोज दे रही हैं। वहीं ओरहान भी मजेदार पोज में दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में नीसा का सिजलिंग पोज काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि तानिया श्रॉफ इन दिनों सुनील शेट्टी के बेटे एक्टर अहान शेट्टी को डेट करने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।