Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajay Devgn Injury: Singham Again के सेट पर घायल हुए अजय देवगन, एक्शन सीन करते समय लगी चोट

    Ajay Devgn Eye Injury अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेता ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा अपना एक पोस्टर शेयर किया। अब एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीन करते हुए अजय देवगन की आंख में चोट लग गई है और वह घायल हो गए।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Mon, 04 Dec 2023 09:20 PM (IST)
    Hero Image
    'सिंघम अगेन' के सेट पर घायल हुए अजय देवगन (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ajay Devgn Eye Injury: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। कुछ दिनों पहले ही अभिनेता ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने एक्शन से भरपूर अवतार की एक झलक फैंस के साथ शेयर की थी। अब ऐसा बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीन करते हुए अजय देवगन की आंख में चोट लग गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिंघम अगेन' के सेट पर घायल हुए अजय

    दरअसल, 'मिड-डे' की एक खबर के मुताबिक, अभिनेता अजय देवगन जब रोहित शेट्टी और टीम के साथ विले पार्ले में एक कॉम्बैट सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, तभी गलती से एक झटका एक्टर के चेहरे पर लगा, जिससे उनकी आंख में चोट लग गई और वह घायल हो गए।

    यह भी पढ़ें: Singham Again: 'जख्मी शेर' बनकर तबाही मचाने आए अजय देवगन, सिंघम अगेन' से एक्टर का फर्स्ट लुक आया सामने

    कुछ घंटों का लिया ब्रेक

    खबर में बताया गया कि अजय देवगन ने चोट लगने के बाद कुछ घंटों का ब्रेक लिया और वहीं डॉक्टर ने उनका इलाज भी किया। इस दौरान रोहित शेट्टी ने काम पर असर नहीं पड़ने दिया और फिल्म के अन्य सीन की शूटिंग जारी रखी। खबर के मुताबिक, अजय देवगन ने थोड़ी देर बाद शूटिंग फिर से शुरू कर दी है।

    करीना कपूर ने किया था पोस्ट

    कुछ समय पहले करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर को शेयर की थी। उसमें करीना हवा में उछलती हुई कार के सामने खड़े हुए दिखाई दी थीं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा 'क्या मुझे बताने की जरूरत है कि मैं किस के लिए शूटिंग कर रही हूं'।

    'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे ये स्टार्स

    'सिंघम अगेन' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में नजर आ रहे हैं। अजय के अलावा इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। इनके अलावा 'सिंघम अगेन' में टाइगर श्रॉफ एसीपी सत्या पांडे के किरदार में दिखेंगे। यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Ishq के सेट पर अजय देवगन ने काजोल को किया था प्रपोज, अंगूठी पहनाते वक्त कर बैठे थे ये 'गोलमाल'