Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nysa Devgan लंदन में छुट्टियां मनाते दिखी इस शख्स के साथ, जाने कौन है ये जिसके इतनी करीब हुईं अजय देवगन की लाडली

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2022 02:54 PM (IST)

    नीसा देवगन की लंदन से कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसमें वे एक शख्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रही हैं और बेहद खुश दिख रही हैं। इस दौरान नीसा सिंपल लेकिन कूल लुक में नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    Ajay Devgn daughter Nysa Devgan spotted enjoying London summers, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और कजोल की लाडली नीसा देवगन के चर्चें अक्सर सोशल मीडिया पर होते रहते हैं। नीसा भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वे काफी पॉप्यूलर स्टार किड हैं। नीसा के पार्टी और वेकेशन की तस्वीरें वायरल होती ही रहती हैं। वे जब भी मुंबई में होती हैं पैपराजी उन्हें स्पॉट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। इन बीच उनकी लंदन से कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसमें वे एक शख्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रही हैं और बेहद खुश दिख रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, नीसा देवगन जिसके साथ लंदन में घूमते हुए दिख रही हैं वे कोई और नहीं बल्कि उनके कजिन और फिल्म मेकर दानिश गांधी हैं। दानिश, अजय देवगन के भांजे हैं और अक्सर उनके साथ अपनी तस्वारें शेयर करते हैं। इस बार दानिश ने नीसा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की। दोनों लंदन के हायड पार्क में पेड़ के नीचे बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान नीसा सिंपल लेकिन कूल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने व्हाइट टीशर्ट और टैन ब्राउन पैंट कैरी किया है। वहीं, दानिश ब्लैक टीशर्ट, ब्राउन पैंट और व्हाइट स्नीकर पहने नजर आ रहे हैं। दोनों की ये तस्वीर लंदन के परफेक्ट समर का फील दे रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Daanish Gandhi (@daanishgandhi)

    नीसा हाल ही में हुई सिंगर कनिका कपूर के शादी के रिसेप्शन पार्टी में भी नजर आई थीं। जहां वे पिंक कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद हॉट लग रही थी। रिसेप्शन से नीसा की तस्वीरें जमकर वायर हुई थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nysa devgan (@nysadevganx)

    बता दें कि नीसा अभी 18 साल की हैं और फिलहाल स्विटजरलैंड में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। इससे पहले नीसा ने सिंगापुर में 3 साल पढ़ी थीं। जबकि उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में स्थित अंबानी ग्रुर के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की थी। फिल्मों की बात करें तो नीसा के बॉलीवुड में उनके एंट्री को लेकर अभी तक कई खबरें सामने आई हैं, लेकिन सब अफवाह ही साबित हुईं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Nysa devgan (@nysadevganx)

    View this post on Instagram

    A post shared by Nysa devgan (@nysadevganx)

    View this post on Instagram

    A post shared by Nysa devgan (@nysadevganx)