अजय देवगन और काजोल की 'नॉटी' हैं लव स्टोरी, पढ़कर कहेंगे, 'प्यार तो होना ही था'

Ajay Devgn And Kajol Love Story अप्रैल 2003 को दोनों को बेटी न्यासा हुई है। 7 साल बाद उन्हें 2010 में युग हुआ। काजोल हाल ही में फिल्म सलाम वेंकी में नजर आई थी। वहीं अजय देवगन की हाल ही में फिल्म भोला रिलीज हुई है।