काजोल-अजय देवगन की बेटी न्यासा की दोस्तों संग नाइट पार्टी तस्वीर हुई वायरल, लोगों ने कहा- 'यकीन ही नहीं हो रहा की ये...'
नीसा का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं हाल ही में नीसा खुशी कपूर के साथ लेट नाइट पार्टी एंजॉय करती दिखीं थीं। इस दौरान नीसा और खुशी का बोल्ड लुक काफी चर्चा में रहा था।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन इंडस्ट्री के फेमस स्टार्स किड्स की लिस्ट में शामिल हैं। इन दिनों नीसा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। नीसा ने भले ही अभी फिल्मों में काम नहीं किया है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। सोशल मीडिया पर भी नीसा काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर नीसा अपने दोस्तों संग पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर फैंस के ट्रीट देती हैं। यही नहीं वो पैपराजी की भी फेवरेट बनीं हुई हैं। इसी बीच नीसा की एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस बीच अब नीसा की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनका हॉट अंदाज देख फैंस दीवाने हो रहे हैं।
दोस्तों संग बोल्ड लुक में नजर आईं नीसा
नीसा देवगन की वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वो बेहद हाॅट लुक में नजर आ रही हैं। नीसा ने इस दौरान रेड वाइन कलर के क्रॉप टॉप पहना हुआ है। इसके साथ ही उनके बाल ओपन है और उनका लाइट मेकअप उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है। उनके साथ इस पार्टी में उनके दो दोस्त भी नजर आ रही हैं। सभी पूरी तरह से पार्टी मूड में दिख रहे हैं। नीसा की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस पर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
तस्वीर देख फैंस हुए हैरान
नीसा देवगन की सामने आई तस्वीर को देखकर कई फैंस हैरान नजर आ रहे हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘कितनी बड़ी हो गई हो यकीन ही नहीं हो रहा है।‘ तो वहीं दूसरा लिखता है, ‘किसी एक्ट्रेस से कम नहीं दिख रही हो।‘ वहीं एक ने उनकी स्माइल की तारीफ की। अब तक इस तस्वीर को काफी सारे व्यूज मिल चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।