SS Rajamouli Birthday: अजय देवगन ने एस.एस राजामौली को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा ये खास मैसेज
SS Rajamouli Birthday Special डायरेक्टर एस.एस राजामौली आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर अजय देवगन ने उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी है। बता दें राजामौली ने अपने फिल्मी करियर में अब तक 11 फिल्में की है जो सुपरहिट साबित हुई है।
नई दिल्ली, जेएनएन। S.S.Rajamouli Birthday: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एस.एस राजामौली (S.S.Rajamouli) यानी 10 अक्टूबर को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। एस.एस राजामौली का पूरा नाम कोदुरी श्रीसैला श्री राजामौली है। उनका जन्म कर्नाटक में हुआ। वो भारतीय स्क्रिप्ट राइटर के.वी विजयेंद्र प्रसाद के बेटे हैं और एक बड़े और फिल्मी बैकग्राउड से ताल्लुख रखते हैं। राजामौली उन निर्देशक में शामिल हैं जिनकी फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस मौके पर उन्हें ढेरों बधाइयां मिल रही है। साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड सितारे उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। एक्टर अजय देवगन ने भी उन्हें बधाई दी है।
अजय देवगन ने किया विश
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राजामौली संग एक फोटो शेयर की है जिसमे दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ''हैप्पी बर्थडे डियर राजामौली सर। एक शानदार दिन। मुझे आपके विजन से प्यार है और हम सभी को आपके सिनेमा से प्यार है। सबसे खास बात, आज आपका दिन है।''
Happy birthday dear Rajamouli Sir. Have a fabulous one.
I love your vision & all of us love your cinema. Keep making 🇮🇳 proud Sir. Most importantly, today is your day @ssrajamouli pic.twitter.com/q5qCVDJLsV
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 10, 2022
आरआरआर में नजर आए थे अजय देवगन
एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) से अजय देवगन ने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने महज 10 मिनट को रोल प्ले किया था। अजय देवगन ‘आरआरआर’ में राम चरण तेजा के पिता के रोल निभाया था। इस फिल्म में वो अंग्रेजों के खिलाफ अपने गांव के लोगों को तैयार करते हैं ताकि वो उनका मुकाबला कर सकें।
अब तक बना चुकें हैं 11 फिल्में
खबरों की माने तो अब तक उन्होंने 11 फिल्में बनाई है। कहा जा रहा है कि इन 11 फिल्मों में से एक भी फिल्म फ्लॉप साबिक नहीं हुई। उनकी सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इस लिस्ट में साई, छत्रपति, विक्रमारुकुडु, यामाडोंगा, मगधीरा, मर्यादा रमन्ना, ईगा, बाहुबली, आरआरआर शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।