Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SS Rajamouli Birthday: अजय देवगन ने एस.एस राजामौली को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा ये खास मैसेज

    SS Rajamouli Birthday Special डायरेक्टर एस.एस राजामौली आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर अजय देवगन ने उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी है। बता दें राजामौली ने अपने फिल्मी करियर में अब तक 11 फिल्में की है जो सुपरहिट साबित हुई है।

    By Jagran NewsEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 10 Oct 2022 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    SS Rajamouli Birthday, Ajay Devgn, Photo Credit Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। S.S.Rajamouli Birthday: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एस.एस राजामौली (S.S.Rajamouli) यानी 10 अक्टूबर को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। एस.एस राजामौली का पूरा नाम कोदुरी श्रीसैला श्री राजामौली है। उनका जन्म कर्नाटक में हुआ। वो भारतीय स्क्रिप्ट राइटर के.वी विजयेंद्र प्रसाद के बेटे हैं और एक बड़े और फिल्मी बैकग्राउड से ताल्लुख रखते हैं। राजामौली उन निर्देशक में शामिल हैं जिनकी फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस मौके पर उन्हें ढेरों बधाइयां मिल रही है। साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड सितारे उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। एक्टर अजय देवगन ने भी उन्हें बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन ने किया विश

    अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राजामौली संग एक फोटो शेयर की है जिसमे दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ''हैप्पी बर्थडे डियर राजामौली सर। एक शानदार दिन। मुझे आपके विजन से प्यार है और हम सभी को आपके सिनेमा से प्यार है। सबसे खास बात, आज आपका दिन है।''

    आरआरआर में नजर आए थे अजय देवगन

    एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) से अजय देवगन ने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने महज 10 मिनट को रोल प्ले किया था। अजय देवगन ‘आरआरआर’ में राम चरण तेजा के पिता के रोल निभाया था। इस फिल्म में वो अंग्रेजों के खिलाफ अपने गांव के लोगों को तैयार करते हैं ताकि वो उनका मुकाबला कर सकें।

    अब तक बना चुकें हैं 11 फिल्में

    खबरों की माने तो अब तक उन्होंने 11 फिल्में बनाई है। कहा जा रहा है कि इन 11 फिल्मों में से एक भी फिल्म फ्लॉप साबिक नहीं हुई। उनकी सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इस लिस्ट में साई, छत्रपति, विक्रमारुकुडु, यामाडोंगा, मगधीरा, मर्यादा रमन्ना, ईगा, बाहुबली, आरआरआर शामिल है।

    यह भी पढ़ें- Vikram Vedha Day 10 Box Office: दूसरे वीकेंड पर चमकी विक्रम वेधा की किस्मत, इतवार को किया चौंकाने वाला कलेक्शन