Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 2: 'साथ हम रहें' गाने का टीजर हुआ जारी, परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे विजय सलगांवकर

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Sun, 30 Oct 2022 06:28 PM (IST)

    Drishyam 2 अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब लीड एक्टर अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Still of Ajay Devgan from Teaser of First Song of Drishyam 2 Film Saath Hum Rahein

    नई दिल्ली, जेएनएन। Drishyam 2 First Song: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की 2015 में आई फिल्म 'दृश्यम' के बाद फैंस लंबे समय से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स दृश्यम का सीक्वल लेकर हाजिर हैं, जिसमें यह दिखाया जाएगा कि विजय सलगांवकर बेगुनाह साबित होंगे या नहीं। फिल्म की कहानी वहां से शुरू होगी, जहां से पहले पार्ट की कहानी खत्म हुई थी। 'दृश्यम 2' का ट्रेलर कुछ दिन पहले जारी कर दिया गया था, जिसे फैंस की धमाकेदार रिस्पांस मिला। अब मेकर्स ने मूवी के पहले गाने 'साथ हम रहें' की छोटी सी झलक दिखाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छे पलों को दिखाता 'साथ हम रहें' गाना

    'दृश्यम 2' की कहानी एक ऐसे साधारण परिवार की है, जो हंसी खुशी जिंदगी बिताता है, लेकिन अचानक वह एक आपराधिक मामले में फंस जाता है। अपने परिवार को इस कानूनी लड़ाई से बचाने के लिए विजय सलगांवकर (अजय देवगन) एड़ी चोटी का जोर लगा देता है। उनकी खुशियां अचानक से दुख में बदल जाती हैं, जब उनकी परेशानियां कम होने की बजाय और बढ़ती चली जाती हैं। परिवार के उन्हीं अच्छे पलों को दिखाने के लिए 'साथ हम रहें' की थीम पर गाना बना है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

    'साथ हम रहें' गाने को आवाज दी है प्रतिष्ठित और फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल ने। वहीं लिरिक्स लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्या ने। गाने को कम्पोज किया है देवी श्री प्रसाद ने।

    (Photo Credit: Ajay Devgan Instagram)

    मलयालम फिल्म का रीमेक है दृश्यम फ्रेंचाइजी

    बता दें कि अजय देवगन की 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' इसी नाम से रिलीज की गई सुपरहिट मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक है। मलयालम फिल्म में मोहनलाल लीड रोल में थे। जबकि, हिंदी फिल्म में अजय देवगन ने वही भूमिका निभाई है। 'दृश्यम 2' 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म में इशिता दत्ता, श्रिया सारन, तब्बू और अक्षय खन्ना भी मुख्य किरदार में हैं।   

    यह भी पढ़ें: Box Office Clash: 4 नवंबर को होगी कटरीना, सोनाक्षी, जाह्मवी की भिड़ंत, बॉक्स ऑफिस पर किसकी मचेगी धूम?

    यह भी पढ़ें: Rishab Shetty के गले में गोल्ड चेन, रजनीकांत के घर में मॉस्किटो बैट देख छूटी फैंस की हंसी, किए मजेदार कमेंट