Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abhishek Bacchan: अजय देवगन ने थ्रोबैक पिक्चर शेयर कर किया अभिषेक बच्चन को बर्थडे विश, नव्या ने ऐसे दी बधाई

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 06:00 PM (IST)

    अभिषेक बच्चन आज 5 फरवरी को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर एक्टर को कई सेलिब्रिटीज ने विश किया है। बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने भी कुछ अलग अंदाज में अभिशषेक का बर्थडे सेलिब्रेट किया।

    Hero Image
    Ajay Devgan shared a throwback picture and wished Abhishek Bachchan on his birthday, VIA INSTAGRAM AND TWITTER

    नई दिल्ली, जेएनएन। Abhishek Bacchan Birthday: अभिषेक बच्चन आज 47 साल के हो चुके हैं। एक्टर के जन्मदिन पर फैमिली से लेकर बॉलीवु़ड सेलेब्स तक हर ओर से बधाई सदेंश आ रहे हैं। अब अभिषेक को थ्रोबैक पिक्चर शेयर कर बॉलीवुड के सिंघम ने भी कुछ अलग अंदाज में विश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन ने किया विश

    अजय देवगन ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म बोल बच्चन में एक्शन सीन के दौरान ली गई एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है। इसमें अजय अभिषेक बच्चन को कार से गिरने से बचाते नजर आ रहे हैं। पिक्चर में अभिषेक काफी डरे हुए नजर आ रहे हैं। इस पिक्चर को पोस्ट करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, 'आपको साथ कभी सुस्त पल शेयर नहीं किया। हैप्पी बर्थडे अभिषेक बच्चन।'

    भांजी नव्या नवेली ने ऐसे मनाया मामा का बर्थडे

    अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली ने भी उन्हें कुछ अलग अंदाज में विश किया है। भांजी नव्या ने अभिषेक के साथ अपनी थ्रोबैक पिक्चर्स का कोलाज बनाकर शेयर किया है, जिसमें नव्या और अभिषेक की बेहतरीन बॉन्डिंग नजर आ रही है। नव्या ने पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, 'यहां पर सबसे बेहतरीन को हैप्पी बर्थडे। आई लव यू'

    कुणाल कोहली ने पिक्चर की शेयर

    हम तुम डायरेक्टर कुणाल कोहली ने भी जूनियर बच्चन को थ्रोबैक पिक्चर शेयर कर बर्थडे विश किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ओके.. ये साल तुम्हारा बहुत अच्छा हो अभिषेक। लव यू एबी... बेस्ट विशेज।'

    अभिषेक बच्चन वर्क फ्रंट

    अभिषेक बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल प्राइम वीडियो वेब सीरीज 'ब्रिथ: इन टू द शेडोज' के दूसरे पार्ट की शूटिंग में बिजी हैं। इसके साथ एक्टर कॉमेडी फिल्म दसवीं में यामी गौतम और निमृत कौर के साथ नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Sidharth-Kiara Wedding: राजस्थानी फोक डांस से हुआ मेहमानों का स्वागत, गणेश स्थापना के साथ शादी की रस्में शुरू

    यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan: नन्हीं फैन को पसंद नहीं आई पठान, शाहरुख खान ने दिया ये सजेशन